Maharashtra COVID-19 Update: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 18317 नये मामले पाए गए, 481 मरीजों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 18317 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बुधवार को 13,84,446 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस संक्रमण के 18317 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बुधवार को 13,84,446 हो गयी है.  स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. विभाग ने कहा है कि प्रदेश में 481 लोगों की मौत हो गयी जिससे इस संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़ कर 36,662 हो गयी है. विभाग ने कहा कि 481 मौतों में से 237 लोगों की मौत पिछले 48 घंटो के दौरान हुयी है जबकि 115 संक्रमितों ने एक हफ्ता पहले दम तोड़ा है विभाग ने बताया कि 129 अन्य लोगों की मौत इससे पहले हुयी है.

इसमें कहा गया है कि आज दिन में इलाज के बाद कुल 19,163 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जिससे संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 10,88,322 हो गयी है. विभाग ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 2,59,033 मरीजों का उपचार चल रहा है . विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में कोविड—19 के 2,654 नये मामले सामने आये जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,05,268 हो गयी है जबकि 46 और लोगों की मौत होने के साथ ही मुंबई में अब तक मरने वालों की संख्या 8,929 पर पहुंच गयी है. यह भी पढ़े | कोरोना के असम में 3,590 नए मरीज पाए गए, पीड़ितों की संख्या राज्य में बढ़कर 1,80,811 हुई: 30 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह मुंबई संभाग में कुल 5,743 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 4,81,103 हो गयी है। क्षेत्र में अब तक 15,851 संक्रमितों की मौत हो गयी है . पुणे शहर में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 1,370 नये मामले सामने आये जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,55,714 हो गयी है जबकि 28 संक्रमितों की मौत के साथ मरने वालों की कुल संख्या 3,528 हो गयी है.

अधिकारियों ने बताया कि विभाग की जानकारी के अनुसार पुणे संभाग में संक्रमितों की संख्या 366,092 जबकि मरने वालों की तादाद 7,893 हो गयी है. अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह नासिक संभाग में संक्रमितों एवं मरने वालों की संख्या क्रमश: 1,83,736 और 3,678 है. उन्होंने बताया कि कोल्हापुर संभाग में 93,875 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 2,878 लोगों की मौत हो चुकी है । इसी प्रकार औरंगाबाद संभाग में 52,303 लोग संक्रमित हुये हैं और मरने वालों का आंकड़ा 1,327 है.

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक 67,85,205 नमूनों की जांच की जा चुकी है. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 21,61,448 लोग वर्तमान में अपने घर में पृथक—वास में हैं जबकि 29,178 अन्य संस्थागत पृथक—वास में हैं ।

महाराष्ट्र के कोविड—19 के आंकड़े इस प्रकार हैं —

कुल मामले 13,84,446,

नये मामले 18,317,

मरने वालों की संख्या 36,662,

संक्रमणमुक्त हुये 10,88,322,

उपचाराधीन मरीज 2,59,033,

कुल जांच 67,85,205.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\