Video: बिहार में 18 साल का फेक IPS गिरफ्तार, दो लाख रूपए देकर बना पुलिस अधिकारी, बिहार के जमुई जिले में सिकंदरा की घटना

बिहार के जमुई में एक 18 साल के फर्जी आईपीएस युवक को गिरफ्तार किया गया है. ये आईपीएस की वर्दी पहनकर घूम रहा था. आरोपी का नाम मिथिलेश मांझी बताया जा रहा है.

Credit -(Twitter -X )

Video: बिहार के जमुई में एक 18 साल के फर्जी आईपीएस युवक को गिरफ्तार किया गया है. ये युवक आईपीएस की वर्दी पहनकर घूम रहा था.आरोपी का नाम मिथिलेश मांझी बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक़ इस फर्जी आईपीएस के पास से एक 200 सीसी पल्सर बाइक और एक नकली पिस्टल और कुछ डॉक्यूमेंट भी जब्त किए गए है.

जानकारी के मुताबिक़ इस युवक ने खैरा के निवासी मनोज सिंह नाम के एक व्यक्ति को पुलिस अधिकारी बनने के लिए दो लाख रूपए दिए थे. इसके बाद उस शख्स ने इस युवक को आईपीएस की वर्दी और एक नकली पिस्टल दी थी. इसके बाद ये ट्रेनी अधिकारी बनकर परिसर में घूम रहा था. ये भी पढ़े :बिहार: फर्जी डॉक्टर ने यूट्यूब वीडियो देखकर की सर्जरी, लापरवाही के चलते 15 साल के लड़के की मौत

फेक आईपीएस बने युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

जानकारी के मुताबिक़ सिकंदरा थाने की पुलिस जब परिसर में गश्त कर रही थी, तब बाइक पर उन्हें ये आईपीएस घूमते हुए दिखाई दिया. पुलिस ने जब इससे रोककर पूछताछ की तो पूरी सच्चाई सामने आई. ये युवक लखीसराय गांव के हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धन बीघा धीरा गांव का रहनेवाला है.

मिथलेश मांझी ने बताया कि आईपीएस बनने के लिए उसने खैरा निवासी मनोज सिंह को दो लाख रुपए दिए थे. 4 सितंबर को उसी ने आईपीएस की वर्दी जूता और पिस्टल समेत अन्य सामान भी दिया था. पुलिस के मुताबिक़ आरोपी से और जानकारी हासिल की जा रही है और जिस शख्स ने 2 लाख रूपए लेकर ये सब किया है, उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा.

 

Share Now

\