किसानों को भ्रमित करने में बहुत सारी शक्तियां लगी हुई हैं. मैं अपने किसान भाइयों और बहनों को आश्वस्त करता हूं कि MSP और सरकारी खरीद की व्यवस्था बनी रहेगी. ये विधेयक वास्तव में किसानों को कई और विकल्प प्रदान कर उन्हें सही मायने में सशक्त करने वाले हैं: PM मोदी
किसानों को भ्रमित करने में बहुत सारी शक्तियां लगी हुई हैं: PM मोदी : 17 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आज पूरे देश में प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यमों से सभी पीएम को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. पीएम मोदी आज 70 साल के हो गए हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हर मंडल में कम से कम 70 जरूरतमंदों की सेवा करने के निर्देश दिए हैं. दिव्यांगों के लिए भी शिविर आयोजित कर उन्हें जरूरी उपकरण दिए जाएंगे. प्रत्येक जिले में 70 स्थानों पर स्वच्छता का कार्यक्रम, फलों का वितरण, अस्पतालों में मरीजों की देखभाल और रक्तदान के कार्यक्रम होंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर आज राज्यसभा में बयान देंगे. सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री के बयान के बाद विपक्ष के नेता अपनी बात रखेंगे. इसके बाद राजनाथ सिंह जरूरत पड़ने पर स्पष्टीकरण दे सकते हैं. सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्री वास्तविक नियंत्रण रेखा गतिरोध पर दोपहर 12 बजे बयान देंगे. उसके बाद विपक्ष के नेता मुद्दे पर बोलेंगे. जरूरत हुई तो उसके बाद मंत्री स्पष्टीकरण दे सकते हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश में कोरोना महामारी का आकड़ा 50 लाख के पार हो चूका है. बीते दिन 90,123 नए संक्रमित मामले सामनें आए हैं जबकि 1,290 लोगों की मौत हो चुकी है. र्ज किए गए कुल मामलों में से 9,95,933 मामले सक्रिय हैं, वहीं अब तक 39,42,360 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 82,066 लोग वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई हार गए. बीते 24 घंटों में 82,961 रोगियों को छुट्टी दी गई.