दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली 11 उड़ानों को खराब मौसम के चलते दूसरे स्थानों पर भेज दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले घंटों में और भी उड़ानों को दूसरे स्थानों पर भेजे जाने की संभावना है.
17 मई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का चुनाव प्रचार खत्म, 19 मई को होगा मतदान
लोकसभा चुनाव 2019 बंगाल में चुनाव का प्रचार का शोर थम चुका है. लाउड स्पीकर बांधे जा चुके हैं और मंच उखाड़े जा चुके हैं. मतदान तक यहां न सीएम ममता बनर्जी की आवाज सुनाई देगी...
लोकसभा चुनाव 2019 बंगाल में चुनाव का प्रचार का शोर थम चुका है. लाउड स्पीकर बांधे जा चुके हैं और मंच उखाड़े जा चुके हैं. मतदान तक यहां न सीएम ममता बनर्जी की आवाज सुनाई देगी और पीएम नरेंद्र मोदी की लेकिन अभी तक जो हुआ है वो राजनीति की पराकाष्ठा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी या फिर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, सत्ता की ख्वाहिश में भाषा के जिस स्तर तक चले गए उसने बंगाल के चुनाव प्रचार पर प्रश्न चिह्न लगा दिया. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
गौरतलब है कि चुनाव तो देश के हर हिस्से में हो रहा है लेकिन राजनीति के केंद्रबिंदु में बंगाल इसलिए उभर कर आया कि यहां पक्ष-विपक्ष की ऐसी बयानबाजी हुई कि लोग दातों तले उंगली दबा लें. फिलवक्त नेताओं के पुराने बयानों पर गौर फरमाना जरूरी है, जिससे बंगाल का चुनाव 'बारूदी' बनता गया. बंगाल चुनाव के केंद्र में हिंसा और बयानबाजी प्रमुख हैं.
वहीं एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती चंदौली और मिर्जापुर में साझा रैली कर महागठबंधन का दम दिखाएंगे. आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव सलेमपुर में रैली कर वोट मांगेंगे. आज प्रचार का आखिरी दिन है जहां सभी सियासी दलें अपनी ताकत झोंकते नजर आएंगी.
जिसमे बीजेपी और कांग्रेस का नाम शुमार है. दोनों राजनितिक पार्टियों के नेता आज ताबड़तोड़ रैलियां करते नजर आयेंगे. बीते दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए एनकाउंटर के बाद आज संगठन JRL ने बंद का आह्वान किया है, एहतियात के तौर पर श्रीनगर में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. वहीं एनकाउंटर में शहीद जवान रोहित यादव के घर कानपुर में शोक का माहौल है. बता दें कि शोपियां एनकाउंटर में सेना के दो जवान शहीद हुए थे, जबकि सुरक्षाबलों ने गुरुवार को 6 आतंकी ढेर किए.