इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 34वें मुकाबले में आज दिल्ली (Delhi) के फिरोज शाह कोटला मैदान (Feroz Shah Kotla Ground) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 40 रनों से हराते हुए इस सीजन की अपनी छठवीं सफलता प्राप्त कर ली है.
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 34वें मुकाबले में आज दिल्ली (Delhi) के फिरोज शाह कोटला मैदान (Feroz Shah Kotla Ground) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सामने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 169 रनों का लक्ष्य रखा है.
समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का नाम लिए बगैर गुरुवार को उनपर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चौकीदार चाय वाला तो हम भी दूध वाले हैं, और बिना अच्छे दूध के अच्छी चाय नहीं बन पाती है. उन्होंने कहा कि चौकीदार ने देश को खराब चाय पिलाई है, और उनके बिना अब कुछ नहीं हो सकता है.
उत्तर मुंबई सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म एक मजाक है क्योंकि उन्होंने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया. मुंबई मराठी पत्रकार संघ से बातचीत के दौरान मातोंडकर ने यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘‘उनके (मोदी) जीवन पर बनी फिल्म और कुछ नहीं बल्कि प्रधानमंत्री पर एक मजाक है क्योंकि 56 इंच के सीने का दावा करने वाले कुछ भी करने में बुरी तरह विफल रहे हैं। उनके जीवन पर बनी फिल्म लोकतंत्र, गरीबी और भारत की विविधता पर मजाक है.’’
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए आज श्रीलंका और पाकिस्तान के बाद साउथ अफ्रीका (South Africa) ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. आगामी आईसीसी टूर्नामेंट्स में चोकर्स के नाम से विख्यात अफ्रीकी टीम की अगुवाई फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) करेंगे.
BREAKING: South Africa announce their squad for #CWC19! 🇿🇦 pic.twitter.com/TuTeY9bX0c— Cricket World Cup (@cricketworldcup) April 18, 2019
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश की भोपाल संसदीय सीट (Bhopal Lok Sabha Seat) से बीजेपी (BJP) उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते समय रो पड़ी. बताना चाहते है कि वह जनसभा में गिरफ्तारी के दौरान किए गए व्यवहार के बारे में बता रही थी. उन्होंने इस जनसभा में भोपाल (Bhopal) से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के खिलाफ भी हमला किया. भोपाल में साध्वी (Sadhvi) का मुकाबला कांग्रेस (Congress) के दिग्गज और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) से है. दिग्विजय (Digvijay Singh)ने बुधवार को ट्विटर के जरिए साध्वी की उम्मीदवारी का स्वागत किया था.
#WATCH: Alleging torture by jail officials, Sadhvi Pragya Singh Thakur, BJP Lok Sabha candidate from Bhopal, breaks down while addressing the party workers pic.twitter.com/UVUomvmJZ2— ANI (@ANI) April 18, 2019
रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा क्षेत्रों में आज शाम मतदान समाप्त हो गया। शाम पांच बजे तक क्षेत्र के लगभग 69 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत आज दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में मतदान समाप्त हो गया है। शाम पांच बजे तक लगभग 69 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था. इन क्षेत्रों में कुल 49 लाख सात हजार 489 मतदाता हैं. इनमें कांकेर लोकसभा के 15 लाख 54 हजार 995, राजनांदगांव के 17 लाख 15 हजार 492 और महासमुंद लोकसभा के 16 लाख 37 हजार दो मतदाता शामिल हैं.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के दूसरे चरण के तहत 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की कुल 95 सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कई जगहों पर हिंसा की खबरें सामने आयी. चोपड़ा में तृणमूल (TMC) और बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं की भिड़ंत हुई. इस दौरान एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम टूट गई. दूसरी तरफ ओडिशा (Odisha) के गंजाम में वोट देने के लिए कतार में लगे 95 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. चुनाव आयोग (Election Commission) से मिली जानकारी के अनुसार पुरे देश में शाम 5 बजे तक 61.12 प्रतिशत मतदान हुआ.
Telangana Intermediate Results 2019: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (tsbie) फर्स्ट और सेकेंड ईयर का रिजल्ट रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट tsbie.cgg.gov.in, manabadi.co.in पर जाकर चेक कर सकते है. इस रिजल्ट को लेकर पहले ऐसा कहा जा रहा था कि सुबह 11 बजे घोषित होने वाला है. लेकिन सुबह यह रिजल्ट घोषित ना होकर शाम को जारी किया गया.
जम्मू कश्मीर. लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election ) से एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला हुआ है. पुलवामा जिले के त्राल में CRPF कैंप पर आतंकियों ने बमबारी की है. जवाबी कार्रवाई करते हुए हैं सुरक्षाबलों ने फायरिंग की है. खबरों की माने तो अभी दोनों ओर से मुठभेड़ चल रही है. वहीं इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. बताना चाहते है कि इसी हफ्ते आतंकियों ने शोपियां में सुरक्षाबलों पर हमला किया था.
लोकसभा चुनाव 2019 में नेताओं की भाषा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. जयाप्रदा पर आजम खान की टिप्पणी पर मचा सियासी तूफान अभी थमा भी नहीं था कि अब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर विवादित बयान दे दिया. जब पत्रकारों ने उमा भारती से पूछा कि इस चुनाव में प्रियंका गांधी क्या असर डाल सकती हैं. इसके जवाब में उमा भारती ने कहा कि जिसका पति चोरी के आरोप में हो, उसको तो लोग किस नजर से देखेंगे? चोर की पत्नी को किस नजर से देखा जाता है? उमा ने कहा कि चोर की पत्नी को जिस नजर से देखा जाता है, हिन्दुस्तान उसी नजर से उन्हें देखेगा. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने या फिर चुनाव लड़ने पर बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बता दें कि चुनाव आयोग ने बदजुबानी के चलते यूपी के चार बड़े नेताओं की 'बोलती बंद' की थी. आयोग ने सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद आजम खान और सीएम योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे, जबकि मेनका गांधी और मायावती पर 48 घंटे का बैन लगाया. वहीं चुनाव आयोग के बैन के बीच आज सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या जाएंगे. गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी आज 4 चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें:
जिसकी शुरुआत महाराष्ट्र के माठा से होगी. हालांकि, चुनाव आयोग की सिफारिश पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट का चुनाव रद्द कर दिया है. वेल्लोर सीट पर राज्य की अन्य सीटों के साथ 18 अप्रैल को चुनाव होना था. यहां डीएमएक उम्मीदवार से जुड़े एक व्यक्ति के सीमेंट के गोदाम से करीब 12 करोड़ रुपये कैश की बरामदगी के बाद यह फैसला किया गया.