बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए उन्हें नागरिकता संशोधन अधिनियम पर दस लाइनें बोलने की चुनौती दी है. नड्डा नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में यहां आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.
CAA Protest: शाहीन बाग प्रदर्शकारियों से दिल्ली पुलिस ने रास्ता खाली करने की अपील की : 17 जनवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
17 जनवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं से अपील की कि वे अपना प्रदर्शन कहीं और शिफ्ट कर लें. एसीपी जगदीश यादव ने कहा कि लोगों को ट्रैफिक को लेकर दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि आप प्रदर्शन कहीं और शिफ्ट कर लीजिए आपको पूरी सुरक्षा दी जाएगी. बता दें कि 14 जनवरी मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट में शाहीन बाग सड़क खाली कराने को लेकर एक याचिका पर सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस पर फैसला छोड़ दिया.
कोर्ट के फैसले के बाद पुलिस ने लोगों से बात की थी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. प्रदर्शन में महिलाओं और बच्चों की मौजूदगी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. पुलिस बातचीत से यह सब हल करना चाहती है. शाहीन बाग में एक महीने से प्रदर्शन चल रहा है. जिससे लोगों और कारोबारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
असदुद्दीन ओवैसी ने सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) पर हमला किया. ओवैसी ने जनरल बिपिन रावत के बयान पर कहा कि रणनीति बनाना प्रशासन का काम है, कोई जनरल रक्षा को लेकर रणनीति तय नहीं कर सकता. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'यह बिपिन रावत का पहला हास्यास्पद बयान नहीं है. नीति का निर्णय नागरिक प्रशासन करता है, न कि कोई जनरल. नीति या राजनीति पर बात करके बिपिन रावत सिविलियन सुपरमेसी को कम कर रहे हैं.'