पुलवामा (Pulwama) में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद भारत सरकार एक्शन के मोड में है. भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए शुक्रवार को पाकिस्तान (Pakistan) से व्यापार में 'सबसे तरजीही राष्ट्र (MFN)' का दर्जा वापस ले लिया था. अब वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने शनिवार को बताया कि पाकिस्तान से आयातित सभी तरह के सामानों पर सीमा शुल्क (Customs Duty) को बढ़ाकर तत्काल प्रभाव से 200 प्रतिशत कर दिया गया है. सीमा शुल्क में बढ़ोत्तरी से पाकिस्तान से भारत को किया जाने वाले निर्यात पर काफी बुरा असर पड़ेगा. वर्ष 2017-18 में पाकिस्तान से भारत को 3,482.3 करोड़ रुपये यानी 48.85 करोड़ डॉलर का निर्यात किया गया था.
16 फरवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: पुलवामा आतंकी हमला: मोदी सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई, अब सभी पाकिस्तानी सामानों पर लगेगा 200 फीसदी सीमा शुल्क
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह सर्द व धुंधभरी रही.
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह सर्द व धुंधभरी रही. शहर की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' रही जिसका असर यातायात पर भी पड़ा. कोहरे के चलते कई ट्रेन देरी से चल रही हैं. वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को रोक दिया गया था.
दिल्ली आने वाली कई फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा. कई विमानों के लैंडिंग में देरी हुई. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक के आंकड़ों के अनुसार, प्रमुख प्रदूषक पी एम 2.5 की संख्या 206 और पी एम 10, लोधी रोड क्षेत्र में खराब श्रेणी में हैं.
सत्येंद्र जैन, दिल्ली के करोल बाग होटल में आग लगने की घटना में 17 लोग मारे गए: हैरानी की बात है कि होटल के मालिक को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है, ऐसा लग रहा है कि वह किसी राजनीतिक दल से संबंध रखता है. वह शायद बीजेपी से ताल्लुक रखते हैं इसलिए अब तक गिरफ्तार नहीं हुए.
आपकों बता दें कि, देश की राजधानी दिल्ली के करोलबाग में उस वक्त हडक़ंप मच गया था. जब होटल अर्पित पैलेस में भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी. आग को काबू करने के लिए फायरब्रिगेड की 27 गाड़ियां मौजूद थी.