दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के आतंकी भारत के लिए बड़ा खतरा इसलिए भी बन सकता है. खबरों के मुताबिक राज्यसभा में गृह मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देशभर से अब तक 160 ISIS सदस्य गिरफ्तार किए हैं. जानकारी के मुताबिक 80 देशों के लोगों से खूंखार आतंकी संगठन आईएस के तार जुड़े है और अबू बकर बगदादी इसका खलीफा है. इससे पहले भी कई बार सुरक्षा एजेंसियों ने भारत में IS की गतिविधियों को लेकर इनपुट्स दे चुकी है.
बता दें कि इस्लामिक स्टेट (ISIS) के संदिग्ध 15 आतंकवादियों के नौकाओं पर सवार होकर कथित रूप से श्रीलंका से लक्षद्वीप के लिये रवाना होने की खुफिया रिपोर्ट के बाद केरल तट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था. पुलिस विभाग में उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार तटीय पुलिस थानों और तटीय जिला पुलिस प्रमुखों को सतर्क कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें:- हौजकाजी मामला: गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को लगाई फटकार, किया तलब
गौरतलब हो कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल आतंकी संगठन आईएसआईएस के मॉड्यूल 'हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम' के एक सरगना सहित 16 संदिग्धों को धर दबोचा था. यह सभी कथित रूप से उत्तर भारत, खासकर दिल्ली में हमला करने की साजिश रच रहा थे. एनआईए ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 17 जगहों पर छापेमारी की थी. एजेंसी ने देशी रॉकेट लॉन्चर, 12 पिस्तौल, 120 अलार्म क्लॉक, 100 मोबाइल फोन, 135 सिम कार्ड, कई लैपटॉप और विभिन्न बिजली के उपकरण और इसके अलावा 150 राउंड गोलाबारूद बरामद किया गया था.