महाराष्ट्र: गढ़चिरौली नक्सली हमले में 16 जवान शहीद, पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा- अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

पीएम मोदी गढ़चिरौली में हुए इस नक्सली हमले की निंदा की है. पीएम ने ट्वीट किया, 'मैं हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं सभी बहादुर जवानों को सलाम करता हूं. उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता.

गढ़चिरौली नक्सली हमले पर पीएम मोदी ने जताया शोक (Photo-PTI/ANI)

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली (Gadchiroli) में नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया.जिसमें 16 कमांडो शहीद हो गए हैं. नक्सलियों ने C60 कमांडो की गश्ती टीम पर घात लगाकर हमला किया. पीएम मोदी गढ़चिरौली में हुए इस नक्सली हमले की निंदा की है. पीएम ने ट्वीट किया, 'मैं हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं सभी बहादुर जवानों को सलाम करता हूं. उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं. ऐसी हिंसा करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.'

नक्सली हमले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया. सीएम ने कहा गढ़चिरौली C-60 बल के हमारे जवान आज नक्सलियों द्वारा कायरतापूर्ण हमले में शहीद हो गए. मेरे विचार और प्रार्थनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं. मैं DGP और गढ़चिरौली SP के संपर्क में हूं.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 16 कमांडो शहीद, मुठभेड़ जारी

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र पुलिस के जवानों पर हमले की कड़ी निंदा की और इस हमले को कायराना हरकत करार दिया. साथ ही कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. शोकाकुल परिवार को हमारी गहरी संवेदना.

बता दें कि गढ़चिरौली नक्सलियों ने पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाया. C60 कमांडो की टीम पर नक्सलियों ने यह हमला कुरखेड़ा-कोरची रोड के पास किया. इस विस्‍फोट में पुलिस जवानों से भरे वाहन को निशाना बनाया गया. जिसमें 16 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए.

Share Now

\