दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा एवं एवं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एबीवीपी की सदस्य कोमल शर्मा ने गुरुवार यानि आज कहा कि वह जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी हिंसा मामले में जांच के लिए तैयार है.
पीएम मोदी सीईसी की बैठक के लिए बीजेपी के मुख्यालय पहुंचे: 16 जनवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
16 जनवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
कश्मीर मसले पर पाकिस्तान की संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर किरकिरी हुई है. चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में एओबी (एनी अदर बिजनेस) के तहत कश्मीर मसले पर क्लोज डोर मीटिंग का प्रस्ताव रखा. चीन ने यह प्रस्ताव पाकिस्तान की अपील पर रखा था, जिसके लिए 24 दिसंबर, 2019 की तारीख तय की गई थी, लेकिन तब मीटिंग नहीं हो पाई थी. चीन ने कश्मीर मामला यूएनएससी की मीटिंग के दौरान उठाया, जिसका स्थायी सदस्यों फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन और रूस के साथ 10 सदस्यों ने विरोध किया और कहा कि यह मामला यहां उठाने की जरूरत नहीं है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से कई बड़ी पार्टियों के बड़े नेता नजरबंद हैं. इन नेताओं में एक पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शामिल हैं. खबरों के मुताबिक, उमर अब्दुल्ला को अब उनके सरकारी घर में शिफ्ट किया जाएगा. हालांकि वह नजरबंद ही रहेंगे. बता दें कि घाटी में पाबंदियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब यहां पाबंदियों में ढील दी जाने लगी है.