पाकिस्तान की पनाह में पल रहे हैं 16 आतंकी कैंप, कश्मीर में सक्रिय 450 आतंकी, सेना हुई सतर्क
उत्तरी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ( फोटो क्रेडिट - Twitter )

जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाने के आतंकियों का कैंप आज भी सक्रिय है. आतंकी लगातार कोशिश कर रहे हैं कि कैसे बड़ी वारदात को अंजाम दें. लेकिन भारतीय सैनिकों की सतर्कता के कारण उनके सारे मंसूबो पर पानी फिर रहा है. लेकिन उसके बाद न तो पाक सुधरने को तैयार है और नहीं उसकी पनाह में पलने वाले आतंकवादी संगठन. जम्मू कश्मीर में 450 आतंकवादी ( Terrorist ) सक्रिय हैं. पाकिस्तान के समर्थन से नियंत्रण रेखा (LOC) पर आतंकी ढांचा अब भी मौजूद है और पड़ोसी देश तथा पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में 16 आतंकवादी शिविर चल रहे हैं.

उत्तरी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह (General Ranbir Singh)  ने कहा कि सेना की सूचना के अनुसार 16 आतंकवादी कैंप पाकिस्तान व पीओके में मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि पीर पंजाल (पर्वत श्रृंखला) के उत्तरी इलाके में ज्यादा संख्या में आतंकवादी मौजूद हैं. वहीं घाटी में करीब 350 से 400 आतंकवादी सक्रिय हैं. पीर पंजाल के दक्षिण (जम्मू क्षेत्र) में 50 आतंकवादी हैं. इसके अलावा पीर पंजाल के दक्षिण में मौजूद ज्यादातर आतंकवादी अधिक सक्रिय नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पिछले पांच से छह महीने में युवाओं के आतंक की राह पकड़नें में कमी आई है.

यह भी पढ़ें:- ऑपरेशन ऑल आउट से हताश हुआ पाकिस्तान, कश्मीर में हिंसा फैलाने के लिए अपनाया नया हथकंडा

बता दें कि पाकिस्तानी सेना अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने के लिए और आतंकवादियों की घुसपैठ में मदद के प्रयास में एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही है. उत्तरी सेना के कमांडर ने कहा, आतंकवादियों प्रशिक्षण दिया जाता है और फिर एलओसी लाया जाता है. इसके बाद वे जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करते हैं. हम इन गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. गौरतलब हो कि पिछले पांच वर्षों में 836 आतंकियों को मार गिराया है। इनमें से 490 आतंकवादी पाकिस्तानी व विदेशी थे. ( भाषा इनपुट )