बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि वह लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए राज्यव्यापी यात्रा शुरू करेंगे. कुमार ने गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को राज्य में ‘जल जीवन हरियाली’ योजना प्रारंभ की थी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘पहले मैंने न्याय यात्रा की थी अब मैं लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए जल जीवन हरियाली यात्रा करूंगा ताकि आने वाली पीढ़ियों को साफ़ हवा और पीने का पानी मिल सके (इनपुट भाषा)
सीएम नीतीश कुमार बोले, पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए राज्यभर में शुरू करेंगे यात्रा: 15 नवंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
तीस हजारी मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ कोई कार्रवाई ना करने की याचिका दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मामले को सात बेंच की बड़ी पीठ को भेज दिया है. आपको बता दें कि सबरीमाला का दो महीने लंबा सीजन रविवार से शुरू हो रहा है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
तीस हजारी मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ कोई कार्रवाई ना करने की याचिका दाखिल की है. इसकी सुनवाई के लिए कोर्ट तैयार हो गया है. इस याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है. कोर्ट में पुलिस ने कहा कि उसके किसी पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी न की जाए, जिस तरह से वकीलों की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने रोक लगा रखी है. उसी तरह से पुलिसकर्मियों को भी गिरफ्तारी से राहत दी जाए. दिल्ली की सभी जिला अदालतों के वक़ील पिछले 9 दिनों से उन पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे है. वकील इस मुद्दे को लेकर 20 नवंबर को पार्लियामेंट का घेराव भी करेंगे.
महाराष्ट्र में सरकार को लेकर सभी पार्टियों में खींचातानी जारी है. भले ही राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया हो परंतु सरकार बनाने के लिए सही तरह के प्रयास जारी है. तमाम पार्टियां लगातार बैठकें कर रही हैं और सरकार बनाने की कोशिश में हैं. कांग्रेस-NCP-शिवसेना की बैठक के बाद बीते दिन बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई, इस बैठक में हिस्सा लेने के बाद जब पार्टी के नेता आशीष शेल्लार बाहर आए तो उन्होंने मीडिया से सिर्फ इतना कहा, ‘..जय श्री राम, हो गया काम’.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं पिछले कुछ दिनों से NCP-कांग्रेस और शिवसेना की बैठक चल रही थी. बैठक के बाद तीनों दलों के नेता मीडिया के सामने आए और एक संयुक्त बयान जारी किया. इस दौरान यह भी कहा गया कि अगर जरूरत पड़ी तो तीनों दलों का शीर्ष नेतृत्व भी सरकार गठन पर आमने-सामने बैठकर बात कर सकता है. अब यह तो समय बतायेगा किसकी सरकार का वक्त आएगा.
सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मामले को सात बेंच की बड़ी पीठ को भेज दिया है. आपको बता दें कि सबरीमाला का दो महीने लंबा सीजन रविवार से शुरू हो रहा है. मंदिर की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा के जरिए 36 महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. खास बात यह रही कि इन महिलाओं द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन सुप्रीम कोर्ट के गुरुवार के फैसले से पहले करवाया गया था.