बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि वह लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए राज्यव्यापी यात्रा शुरू करेंगे. कुमार ने गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को राज्य में ‘जल जीवन हरियाली’ योजना प्रारंभ की थी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘पहले मैंने न्याय यात्रा की थी अब मैं लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए जल जीवन हरियाली यात्रा करूंगा ताकि आने वाली पीढ़ियों को साफ़ हवा और पीने का पानी मिल सके (इनपुट भाषा)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स समिट में भाग लेंगे के लिए ब्राजील दौरे थे. शुक्रवार को वे भारत वापस लौट आए.
#WATCH Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives in India after concluding his visit to Brazil where he attended #BRICS2019 summit. pic.twitter.com/d9Yiq4pFeI— ANI (@ANI) November 15, 2019
कस्टम विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लाखों रुपये के ड्रोन और ऐपल आईफोन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
Delhi: One passenger was arrested by Customs at Indira Gandhi Int'l Airport today. 4 DJI drones with camera, 4 Mi drones with camera, 6 Apple iPhone 11 Pro (256 GB), 3 Apple iPhone 11 Pro (64 GB), 10000 memory cards with total value of Rs 26,25,000 were seized from his possession pic.twitter.com/xtemO2aIOt— ANI (@ANI) November 15, 2019
तमिलनाडु के मदुरै एयरपोर्ट से 42,08,600 रुपये मूल्य का 1100 ग्राम का सोने का रॉड जब्त किया गया है. कहा जा रहा है कि इसे सिंगापुर से आने वाले एक यात्री ने सूटकेस के हैंडल में छिपाया गया था.
Tamil Nadu: Two gold rectangular cubical rods worth Rs 42,08,600 weighing 1100 grams were seized at Madurai airport, yesterday. It was concealed inside the handle of the suitcase of a passenger who arrived from Singapore. pic.twitter.com/ZQgz8fIQxu— ANI (@ANI) November 15, 2019
बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने के बाद क्रिकेटर मयंक अग्रवाल ने मध्य प्रदेश में दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की है.
Madhya Pradesh: Cricketer Mayank Agarwal met hearing and speech impaired children who had come to see him play in the first test match against Bangladesh, in Indore today. Agarwal, who scored a double century (243) today, also clicked selfies with them. pic.twitter.com/SUA8umiUHH— ANI (@ANI) November 15, 2019
कुशीनगर मस्जिद विस्फोट मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Lucknow: Praveen Kumar, IG, Law & Order on Kushinagar mosque blast incident: Total 6 people have been arrested in connection with the mosque blast case. No terror link has been found in the investigation so far. A detailed investigation against main accused Qutubuddin is on. pic.twitter.com/X7vQmnfg0p— ANI UP (@ANINewsUP) November 15, 2019
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को श्रीनगर के चश्मा शाही गेस्ट हाउस से श्रीनगर के सरकारी क्वॉर्टर में शिफ्ट किया गया है.
Jammu and Kashmir: PDP leader and former CM Mehooba Mufti has been shifted to Government Quarters in Srinagar, from Chashma Shahi hut in Srinagar. pic.twitter.com/td2I0uU0rU— ANI (@ANI) November 15, 2019
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का यह मानना है कि उन्होंने भारत से संबंध सुधारने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है. इस्लामाबाद पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईपीआरआई) द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार मरगला कांफ्रेंस में इमरान खान ने कश्मीर मसले को उठाते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद उन्होंने भारत से संबंध सुधारने के हरसंभव प्रयास किए क्योंकि दोनों देश जलवायु परिवर्तन से पैदा संकट और गरीबी की समान समस्या का सामना कर रहे हैं.
(इनपुट आईएएनएस)
INX मीडिया केस: दिल्ली उच्च न्यायालय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को नियमित जमानत खारिज कर दी. वह वर्तमान में INX मीडिया मामले के ED मामले में तिहाड़ जेल में बंद है.
INX Media Case: Delhi High Court dismisses regular bail to former union minister & Congress leader P Chidambaram. He is currently lodged at Tihar jail in ED case of INX Media case. pic.twitter.com/HwbOHqeYes— ANI (@ANI) November 15, 2019
कर्नाटक: भारतीय जनता पार्टी ने रानीबेन्नूर विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव के लिए अरुण कुमार गुठथुर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
Karnataka: Bharatiya Janata Party has announced Arun Kumar Guththur as its candidate for by-election to Ranibennur Assembly Constituency. pic.twitter.com/6QZSHK3Wa6— ANI (@ANI) November 15, 2019
तीस हजारी मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ कोई कार्रवाई ना करने की याचिका दाखिल की है. इसकी सुनवाई के लिए कोर्ट तैयार हो गया है. इस याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है. कोर्ट में पुलिस ने कहा कि उसके किसी पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी न की जाए, जिस तरह से वकीलों की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने रोक लगा रखी है. उसी तरह से पुलिसकर्मियों को भी गिरफ्तारी से राहत दी जाए. दिल्ली की सभी जिला अदालतों के वक़ील पिछले 9 दिनों से उन पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे है. वकील इस मुद्दे को लेकर 20 नवंबर को पार्लियामेंट का घेराव भी करेंगे.
महाराष्ट्र में सरकार को लेकर सभी पार्टियों में खींचातानी जारी है. भले ही राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया हो परंतु सरकार बनाने के लिए सही तरह के प्रयास जारी है. तमाम पार्टियां लगातार बैठकें कर रही हैं और सरकार बनाने की कोशिश में हैं. कांग्रेस-NCP-शिवसेना की बैठक के बाद बीते दिन बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई, इस बैठक में हिस्सा लेने के बाद जब पार्टी के नेता आशीष शेल्लार बाहर आए तो उन्होंने मीडिया से सिर्फ इतना कहा, ‘..जय श्री राम, हो गया काम’.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं पिछले कुछ दिनों से NCP-कांग्रेस और शिवसेना की बैठक चल रही थी. बैठक के बाद तीनों दलों के नेता मीडिया के सामने आए और एक संयुक्त बयान जारी किया. इस दौरान यह भी कहा गया कि अगर जरूरत पड़ी तो तीनों दलों का शीर्ष नेतृत्व भी सरकार गठन पर आमने-सामने बैठकर बात कर सकता है. अब यह तो समय बतायेगा किसकी सरकार का वक्त आएगा.
सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मामले को सात बेंच की बड़ी पीठ को भेज दिया है. आपको बता दें कि सबरीमाला का दो महीने लंबा सीजन रविवार से शुरू हो रहा है. मंदिर की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा के जरिए 36 महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. खास बात यह रही कि इन महिलाओं द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन सुप्रीम कोर्ट के गुरुवार के फैसले से पहले करवाया गया था.