दिल्लीः मालवीय नगर के रबड़ फैक्ट्री में लगी अब तक नहीं बुझी, वायुसेना कंट्रोल करने में जुटी

स्थानीय लोगों की मानें तो आग पर कल मंगलवार को ही काबू पा लिया गया था. लेकिन शाम को तेज हवा के कारण आग बढ़ती चली गयी.

रबड़ के गोदाम में लगी भीषण आग ( Photo Credit- ANI Twitter)

नई दिल्‍ली: देश की राजधानी के मालवीय नगर इलाके में रबड़ के एक गोदाम में लगी भीषण आग अभी तक जारी है. हादसे के बाद आस-पास के घरों को खाली करा लिया गया है. हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं दमकल कर्मियों की मानें तो अभी भी आग को पूरी तरह से काबू पाने में कुछ वक्त लग सकता है. इस वक़्त यह कहना मुश्किल है कि आग में फिलहाल कितना नुकसान हुआ है. बताना चाहते है कि यह आग मंगलवार देर रात लगी, जिसे बुझाने के लिए दमकल के 15 वाहनों को भेजा गया था. वही इस पुरे मामले पर डिप्‍टी चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पूरी तरह से आग बुझाने में तीन से चार घंटे लग सकते हैं.

रबड़ के गोदाम में लगी आ रही तस्‍वीरों में आग की लपटों और धुएं के गुबार को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी बड़ी लगी है. स्थानीय लोगों की मानें तो आग पर कल मंगलवार को ही काबू पा लिया गया था. लेकिन शाम को तेज हवा के कारण आग बढ़ती चली गयी. रात को ही मौते पर तीस गाड़ियां पहुंची थीं.

वही भारतीय वायुसेना का भी अब आग बुझाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. वायुसेना ने बताया कि एमआई 17 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल आग को बुझाने के लिए किया जा रहा है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एहतियात के तौर पर गोदाम के आस-पास की इमारतों को खाली करा लिया गया है और इलाके को अलग-थलग कर दिया गया है. गोदाम के बेहद पास ही संत निरंकारी पब्लिक स्‍कूल है लेकिन गनीमत यह रही कि आग लगने के समय वह खाली था.

Share Now

\