Delhi Airport: दिल्ली में घने कोहरे के कारण 15 फ्लाइट्स को किया गया डाइवर्ट, 100 से ज्यादा खराब मौसम के कारण हुई लेट
दिल्ली में पहले प्रदुषण और अब ठंड का कोहरा छाने लगा है. जिसका असर अब ट्रेनों के साथ साथ फ्लाइट्स पर भी पड़ने लगा है. कई फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया गया है.
Delhi Airport: दिल्ली में पहले प्रदुषण और अब ठंड का कोहरा छाने लगा है. जिसका असर अब ट्रेनों के साथ साथ फ्लाइट्स पर भी पड़ने लगा है. कई फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया गया है. एक अधिकारी की जानकारी के मुताबिक़ खराब मौसम के कारण और कम विजिबिलिटी के कारण सोमवार को कुल 15 फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया गया है और 100 से ज्यादा फ्लाइट्स देर से उड़ी है.
एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो ने ट्विटर एक्स के माध्यम से यात्रियों को सूचित किया कि राष्ट्रीय राजधानी में कम विजिबिलिटी की स्थिति के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं.अधिकारी ने कहा कि 15 उड़ानों में से 13 को जयपुर और एक-एक को देहरादून और लखनऊ के लिए डायवर्ट किया गया और बताया गया कि यह डायवर्जन सुबह 8.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच हुआ. ये भी पढ़े:Delhi Air Pollution: दिवाली की सुबह धुंध ही धुंध! दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति ‘गंभीर’, और बदतर हो सकते हैं हालात
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अभी ठंड का असर देखने को मिल रहा है. जिसके कारण ट्रेनें भी घंटों लेट हो रही है. अब फ्लाइट्स पर इसके असर से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.