महाराष्ट्र: पुणे में बारिश से बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश के चलते एक बड़ा हादसा हो गया है. पुणे के तालाब मस्जिद इलाके में एक सोसाइटी की 20 फीट ऊंची दीवार मजदूरों के घर पर गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य कई घायल हैं. राहत और बचाव का कार्य जारी है. दीवार गिरने से कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है.

पुणे में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत (Photo Credits-ANI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में भारी बारिश के चलते एक बड़ा हादसा हो गया है. पुणे के तालाब मस्जिद इलाके में एक सोसाइटी की 20 फीट ऊंची दीवार मजदूरों के घर पर गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य कई घायल हैं. राहत और बचाव का कार्य जारी है. दीवार गिरने से कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि यह घटना देर रात हुई जब लोग गहरी नींद में थे. मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है. गंभीर रूप से घायल दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यहां की एक आवासीय सोसायटी में निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके बगल में ही मजदूरों के रहने के लिए कच्चे घर बने हुए थे. भारी बारिश से पार्किंग से लगा हुआ इमारत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे यह हादसा हुआ. दमकल विभाग के मुताबिक मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं.

पुणे के जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने कहा, ''भारी वर्षा के कारण दीवार ढह गई. इस घटना से बिल्डिंग निर्माण कंपनी की लापरवाही सामने आ रही है. 15 लोगों की मौत कोई छोटी बात नहीं है. ज्यादातर बिहार और बंगाल के मजदूर थे. पीड़ितों को सहायता दिया जा रहा है.''

इस घटना के बाद शुरुआती जांच में कंस्ट्रक्शन कंपनी की गड़बड़ी सामने आ रही है. बता दें कि महाराष्ट्र में कल से लगातार तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से शुक्रवार को मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया था.

Share Now

\