फोटोग्राफर द्वारा शादी का झांसा देकर एक हरियाणवी मॉडल के साथ कई बार दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि हरियाणा की एक मॉडल को शादी का झांसा देकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक फोटोग्राफर ने उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया.
अरुण जेटली की हालत गंभीर, AIIMS पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और डॉ. हर्षवर्धन : 16 अगस्त 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की की आज पहली पुण्यतिथि है. भारत रत्न वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद पिछले साल 16 अगस्त को निधन हो गया था.
भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की की आज पहली पुण्यतिथि है. भारत रत्न वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद पिछले साल 16 अगस्त को निधन हो गया था. 93 साल की उम्र में अटल जी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के निधन के बाद केंद्र सरकार ने वाजपेयी के निधन पर सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी. इसके अलावा कई जन कल्याणकारी योजनाओं का नाम भी उनके नाम पर रखा गया.
अटलजी हमेशा से ही एक साफ और श्रेष्ठ छवि वाले नेता के रूप में जाने जाते रहें हैं. अटल जी किस श्रेष्ठ व्यक्तित्व के धनी थे इसे उनकी लोकप्रियता से समझा जा सकता है. अपनी पार्टी ही नहीं वे विपक्षियों के दिलों में भी राज करते थे. दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी के चाहने वाले भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं. 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर के शिंदे की छावनी में में जन्मे अटल सभी के दोस्त थे.
राजनैतिक या सामाजिक जिस भी दृष्टी से देखें अटल जी सभी में सर्वोच्च स्थान पर आते हैं. अटल बिहारी वाजपेयी अपनी राजनीतिक समझ के साथ-साथ अपने भाषण देने की शैली और कविता के कारण भी जाने जाते हैं. उन्हें बीजेपी के आधार स्तंभ के रूप में जाना जाता है. आज उनकी पहचान एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रशासक, भाषाविद, कवि, पत्रकार व लेखक के रूप में है.