पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुईं हैं. राजधानी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1578 है (1080 पॉजिटिव मामलों को मिलाकर- विशेष ऑपरेशन के तहत). मरने वालों की कुल संख्या 32 है: दिल्ली सरकार
Coronavirus: दिल्ली में आज कोरोना के 17 नए मामले आए सामने, 2 की मौत : 15 अप्रैल 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
15 अप्रैल 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी है. कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. इसके साथ ही केंद्र के साथ मिलकर सभी राज्य सरकारें काम कर रही हैं. भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 10 हजार के पार चली गई है. कोरोना का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिला है. जहां कोरोना के 2,337 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही 160 लोगों की मौत भी हुई है. जबकि 229 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर चले गए हैं.
वही अमेरिका में भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे के भीतर 2,228 लोगों की जान चली गई है. इसके साथ ही अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 26 हजार को पार कर चुका है. जबकि 6 लाख 13 हजार से ज्यादा लोग कोविड-19 की चपेट में हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
ज्ञात हो कि मायानगरी मुंबई के बांद्रा में प्रवासी मजदूरों की भीड़ जमा करने के आरोप में पुलिस ने विनय दुबे नामक शख्स को पकड़ा है. नवी मुंबई पुलिस ने विनय को गिरफ्तार कर मुंबई पुलिस के हवाले किया है. विनय पर आरोप है कि उसने लॉकडाउन के दौरान भीड़ को गुमराह किया है. बहरहाल मुंबई पुलिस जांच में जुटी है.