15 Apr, 22:45 (IST)

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुईं हैं. राजधानी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1578 है (1080 पॉजिटिव मामलों को मिलाकर- विशेष ऑपरेशन के तहत). मरने वालों की कुल संख्या 32 है: दिल्ली सरकार

15 Apr, 21:42 (IST)

हिमाचल प्रदेश में चंबा और कांगड़ा जिले के दो पत्रकारों का कोरोना टेस्ट सकारात्मक आया है. इन्होंने पंजाब की यात्रा की थी.

15 Apr, 21:17 (IST)

भारत सरकार ने मॉरीशस सरकार के अनुरोध पर आज शाम उन्हें हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की आधा मिलियन गोलियां प्रदान की. ये मॉरीशस भेजी गईं 13 टन जीवन रक्षक दवाईयों का एक हिस्सा हैं: पोर्ट लुइस में भारत का उच्चायोग

15 Apr, 21:08 (IST)

आंध्र प्रदेश: आज सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक राज्य में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं (कुरनूल 13, गुंटूर 4, कडपा 3, नेल्लोर 2, अनंतपुरम 1) और 3 मौतें हुई हैं. अब राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 525 हो गई है, मरने वालों की संख्या 14 है.

15 Apr, 21:04 (IST)

गोवा में कोरोना वायरस का छठा मरीज ठीक हो गया है. गोवा में कोरोना वायरस का सिर्फ एक और सक्रिय मामला बचा है और 3 अप्रैल के बाद कोई नया मामला नहीं आया है: प्रमोद सावंत, गोवा के मुख्यमंत्री

15 Apr, 20:55 (IST)

महाराष्ट्र: आज कोरोना वायरस के 232 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 2,916 हो गई है. आज 36 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, अब तक 295 मरीज ठीक और डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक कुल 187 मौतें हुई हैं जिनमें से 9 मौतें आज हुईं.

15 Apr, 20:19 (IST)

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 591 हो गई है. इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जडिया.

15 Apr, 20:11 (IST)

कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश में एक अखबार के पत्रकार का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है: कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुरदर्शन गुप्ता

15 Apr, 20:08 (IST)

गुरुग्राम जिले में आज तक कोरोना वायरस के 32 मामले सामने आए हैं: जिला स्वास्थ्य विभाग

15 Apr, 19:46 (IST)

जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आए हैं, 4 मामले जम्मू के हैं और 18 कश्मीर के. सभी 22 मामले पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में थे. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 300 है, 54 मामले जम्मू से हैं और 246 कश्मीर से: रोहित कंसल, जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना)

Load More

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी है. कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. इसके साथ ही केंद्र के साथ मिलकर सभी राज्य सरकारें काम कर रही हैं. भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 10 हजार के पार चली गई है. कोरोना का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिला है. जहां कोरोना के 2,337 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही 160 लोगों की मौत भी हुई है. जबकि 229 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर चले गए हैं.

वही अमेरिका में भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे के भीतर 2,228 लोगों की जान चली गई है. इसके साथ ही अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 26 हजार को पार कर चुका है. जबकि 6 लाख 13 हजार से ज्यादा लोग कोविड-19 की चपेट में हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

ज्ञात हो कि मायानगरी मुंबई के बांद्रा में प्रवासी मजदूरों की भीड़ जमा करने के आरोप में पुलिस ने विनय दुबे नामक शख्स को पकड़ा है. नवी मुंबई पुलिस ने विनय को गिरफ्तार कर मुंबई पुलिस के हवाले किया है. विनय पर आरोप है कि उसने लॉकडाउन के दौरान भीड़ को गुमराह किया है. बहरहाल मुंबई पुलिस जांच में जुटी है.