पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुईं हैं. राजधानी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1578 है (1080 पॉजिटिव मामलों को मिलाकर- विशेष ऑपरेशन के तहत). मरने वालों की कुल संख्या 32 है: दिल्ली सरकार
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुईं हैं। राजधानी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1578 है (1080 पॉजिटिव मामलों को मिलाकर- विशेष ऑपरेशन के तहत)। मरने वालों की कुल संख्या 32 है: दिल्ली सरकार #coronavirus pic.twitter.com/uMadUduYVJ— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2020
हिमाचल प्रदेश में चंबा और कांगड़ा जिले के दो पत्रकारों का कोरोना टेस्ट सकारात्मक आया है. इन्होंने पंजाब की यात्रा की थी.
The two positive cases reported today are journalists, one from Chamba District and one from Kangra District. They have a travel history to Punjab and arrived in Himachal Pradesh on April 10: Nipun Jindal, Special Secretary, Health Department, Himachal Pradesh https://t.co/tQ0noOHOBH— ANI (@ANI) April 15, 2020
भारत सरकार ने मॉरीशस सरकार के अनुरोध पर आज शाम उन्हें हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की आधा मिलियन गोलियां प्रदान की. ये मॉरीशस भेजी गईं 13 टन जीवन रक्षक दवाईयों का एक हिस्सा हैं: पोर्ट लुइस में भारत का उच्चायोग
भारत सरकार ने मॉरीशस सरकार के अनुरोध पर आज शाम उन्हें हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की आधा मिलियन गोलियां प्रदान की। ये मॉरीशस भेजी गईं 13 टन जीवन रक्षक दवाईयों का एक हिस्सा हैं: पोर्ट लुइस में भारत का उच्चायोग #coronavirus— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2020
आंध्र प्रदेश: आज सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक राज्य में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं (कुरनूल 13, गुंटूर 4, कडपा 3, नेल्लोर 2, अनंतपुरम 1) और 3 मौतें हुई हैं. अब राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 525 हो गई है, मरने वालों की संख्या 14 है.
Andhra Pradesh: 23 new #COVID19 positive cases (Kurnool 13, Guntur 4, Kadapa 3, Nellore 2, Anantapuram 1) & 3 deaths reported in the state, since 9AM till 7PM today. Now total number of cases in state increased to 525, death toll 14.— ANI (@ANI) April 15, 2020
गोवा में कोरोना वायरस का छठा मरीज ठीक हो गया है. गोवा में कोरोना वायरस का सिर्फ एक और सक्रिय मामला बचा है और 3 अप्रैल के बाद कोई नया मामला नहीं आया है: प्रमोद सावंत, गोवा के मुख्यमंत्री
The 6th #COVID19 patient from Goa has recovered. Only one active case remains in Goa and no new cases reported after 3rd April 2020: Dr. Pramod Sawant, Goa Chief Minister pic.twitter.com/RdcmCw9RLe— ANI (@ANI) April 15, 2020
महाराष्ट्र: आज कोरोना वायरस के 232 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 2,916 हो गई है. आज 36 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, अब तक 295 मरीज ठीक और डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक कुल 187 मौतें हुई हैं जिनमें से 9 मौतें आज हुईं.
महाराष्ट्र: आज कोरोना वायरस के 232 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 2,916 हो गई है। आज 36 मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया, अब तक 295 मरीज़ ठीक और डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक कुल 187 मौतें हुई हैं जिनमें से 9 मौतें आज हुईं। #COVID19 pic.twitter.com/BnF0Kn8376— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2020
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 591 हो गई है. इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जडिया.
Number of #COVID19 cases reach 591 in Indore, Madhya Pradesh: Indore Chief Medical & Health Officer Dr. Praveen Jadia pic.twitter.com/HUpB473kSM— ANI (@ANI) April 15, 2020
कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश में एक अखबार के पत्रकार का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है: कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुरदर्शन गुप्ता
A journalist with a newspaper has been tested positive for #COVID19 in Kangra, Himachal Pradesh: Kangra Chief Medical Officer Gurdarshan Gupta— ANI (@ANI) April 15, 2020
गुरुग्राम जिले में आज तक कोरोना वायरस के 32 मामले सामने आए हैं: जिला स्वास्थ्य विभाग
गुरुग्राम जिले में आज तक कोरोना वायरस के 32 मामले सामने आए हैं: जिला स्वास्थ्य विभाग #Haryana #COVID19 pic.twitter.com/lr9MGOna3q— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2020
जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आए हैं, 4 मामले जम्मू के हैं और 18 कश्मीर के. सभी 22 मामले पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में थे. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 300 है, 54 मामले जम्मू से हैं और 246 कश्मीर से: रोहित कंसल, जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना)
जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना वायरस के 22नए मामले सामने आए हैं, 4 मामले जम्मू के हैं और 18 कश्मीर के। सभी 22मामले पॉजिटिव मरीज़ों के संपर्क में थे। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 300 है, 54 मामले जम्मू से हैं और 246 कश्मीर से: रोहित कंसल, जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव(योजना) (फाइल फोटो) pic.twitter.com/SKhkl2XlZA— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2020
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी है. कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. इसके साथ ही केंद्र के साथ मिलकर सभी राज्य सरकारें काम कर रही हैं. भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 10 हजार के पार चली गई है. कोरोना का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिला है. जहां कोरोना के 2,337 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही 160 लोगों की मौत भी हुई है. जबकि 229 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर चले गए हैं.
वही अमेरिका में भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे के भीतर 2,228 लोगों की जान चली गई है. इसके साथ ही अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 26 हजार को पार कर चुका है. जबकि 6 लाख 13 हजार से ज्यादा लोग कोविड-19 की चपेट में हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
ज्ञात हो कि मायानगरी मुंबई के बांद्रा में प्रवासी मजदूरों की भीड़ जमा करने के आरोप में पुलिस ने विनय दुबे नामक शख्स को पकड़ा है. नवी मुंबई पुलिस ने विनय को गिरफ्तार कर मुंबई पुलिस के हवाले किया है. विनय पर आरोप है कि उसने लॉकडाउन के दौरान भीड़ को गुमराह किया है. बहरहाल मुंबई पुलिस जांच में जुटी है.