कोरोना के अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को 207 नए केस पाए गए, वहीं इस महामारी से 121 मरीज ठीक हुए हैं.
कोरोना के अरुणाचल प्रदेश में 207 नए केस पाए गए, 121 मरीज हुए ठीक: 14 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
हैदराबाद में पिछले 24 घंटे में लगातार बारिश के बाद पूरा शहर पानी में डूब गया. मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हैदराबाद के चंद्रायनगुट्टा इलाके में बारिश से बोल्डर घर पर गिर जानें की घटना सामनें आई है, जिसके बाद 8 लोगों की मौत हो गई है. राहत औऱ बचाव का काम चल रहा है. प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपली की है. सीएम के चंद्रशेखर राव हालात को लेकर हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं.
मौसम विभाग ने पांच अन्य राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र में भी आज भारी बारिश होनें की संभावना है, आईएमडी ने महाराष्ट्र के मुंबई, रायगढ़, कोंकण रीजन, रत्नागिरी और पालघर में शुक्रवार तक भारी बारिश की संभावना जताई है. सरकार ने भी इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
हाथरस सामूहिक दुष्कर्म मामले पर यूपी सरकार आज सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर सकती है. साथ ही इस मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से तीन बिंदुओं पर जवाब देने के लिए कहा है. हाथरस मामले में आज लगातार दूसरे दिन भी सीबीआई की टीम पीड़िता के गांव पहुंचकर जांच आगे बढ़ा सकती है.