मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, सीएसएमटी स्टेशन के पास एक फुट ओवरब्रिज गिरा है. मुंबई पुलिस के अनुसार, इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है जबकि 36 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है.
PM Narendra Modi: Deeply anguished by the loss of lives due to the foot overbridge accident in Mumbai. My thoughts are with the bereaved families. Wishing that the injured recover at the earliest. The Maharashtra Government is providing all possible assistance to those affected. pic.twitter.com/bYEp0Iz62I— ANI (@ANI) March 14, 2019
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, सीएसएमटी स्टेशन के पास एक फुट ओवरब्रिज गिरा है. मुंबई पुलिस के अनुसार, इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है जबकि 23 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
#UPDTAE Mumbai police: Two people have died in the foot over bridge collapse near CSMT in Mumbai. pic.twitter.com/qsasn8UaQ6— ANI (@ANI) March 14, 2019
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, सीएसएमटी स्टेशन के पास एक फुट ओवरब्रिज गिरा है. मुंबई पुलिस के अनुसार, इस हादसे में 23 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
#UPDATE Mumbai Police on foot over bridge collapse: 23 people injured, have been shifted to hospital. pic.twitter.com/CA7TEO58WV— ANI (@ANI) March 14, 2019
राफेल डील रो: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को लीक दस्तावेजों पर विशेषाधिकार का दावा करने का आदेश दिया.
Supreme Court reserves order on Centre claiming privilege over leaked documents in #Rafale case pic.twitter.com/UaVOHvDtnv— ANI (@ANI) March 14, 2019
भारतीय वायुसेना ने कहा की, "विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान पूछताछ भारतीय वायु सेना और अन्य एजेंसियों द्वारा पूरी कर ली गई है. अब सेना के अनुसंधान और रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें कुछ हफ्तों के लिए छुट्टी पर भेजा जा रहे हैं."
IAF Sources: The debriefing of Wing Commander #AbhinandanVarthaman has been completed by the Indian Air Force and other agencies. Now the officer would be going on sick leave for a few weeks on the advice of doctors of Army’s Research and Referral Hospital pic.twitter.com/pkfLVENPEk— ANI (@ANI) March 14, 2019
एनसीपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के उम्मीदवारों की सूची घोषित की, जिसमें बारामती से सुप्रिया सुले, मुंबई उत्तर पूर्व से संजय दीना पाटिल, ठाणे से आनंद परांजपे, लक्षद्वीप से मोहम्मद फैसल, रायगढ़ से सुनील तटकरे शामिल हैं.
NCP to support Raju Shetti's Swabhimani Shetkari Saghtana in Hatkanagale Lok Sabha constituency. https://t.co/b3mlyMFt92— ANI (@ANI) March 14, 2019
करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच अहम बैठक हुई. दोनों पक्षों ने प्रस्तावित गलियारे के संरेखण और अन्य विवरणों पर तकनीकी विशेषज्ञों के बीच विशेष स्तर की चर्चा की. 2 अप्रैल 2019 को वाघा में अगली बैठक आयोजित करने पर सहमति हुई.
India-Pakistan joint statement on Kartarpur talks: Both sides also held expert level discussions between the technical experts on the alignment and other details of the proposed corridor. It was agreed to hold the next meeting at Wagah on 2 April 2019.— ANI (@ANI) March 14, 2019
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, "उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा की आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान संयुक्त चुनावी रैलियां होंगी."
In Uttar Pradesh, SP-BSP will have joint election rallies during the ensuing Lok Sabha polls, said former chief minister Akhilesh Yadav
Read @ANI story | https://t.co/wKTNn779ev pic.twitter.com/w7Z7MgWueo— ANI Digital (@ani_digital) March 14, 2019
करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच अहम बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक अटारी-वाघा सीमा पर भारत की तरफ हो रही है. भारतीय की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, बीएसएफ, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण और पंजाब सरकार के अफसर शामिल है. इस परियोजना पर दोनों देशों द्वारा सहमति जताने के तीन महीने बाद यह बैठक हो रही है. यह कॉरिडोर पाकिस्तानी शहर करतारपुर में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारतीय पंजाब के गुरदासपुर जिले से जोड़ेगा.
Punjab: Talks begin between India & Pakistan to discuss and finalize the modalities for the #KartarpurCorridor, at Attari, Amritsar. pic.twitter.com/3dCZufpmak— ANI (@ANI) March 14, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ किया ट्वीट, कहा- चीन के शी जिनपिंग से डरे
Weak Modi is scared of Xi. Not a word comes out of his mouth when China acts against India.
NoMo’s China Diplomacy:
1. Swing with Xi in Gujarat
2. Hug Xi in Delhi
3. Bow to Xi in China https://t.co/7QBjY4e0z3— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 14, 2019
आज करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान की अहम बैठक होगी. यह बैठक अटारी-वाघा सीमा पर भारत की तरफ होगी. भारत की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, बीएसएफ, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण और पंजाब सरकार के नुमाइंदे होंगे. इस परियोजना पर दोनों देशों द्वारा सहमति जताने के तीन महीने बाद यह बैठक हो रही है. यह कॉरिडोर पाकिस्तानी शहर करतारपुर में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारतीय पंजाब के गुरदासपुर जिले से जोड़ेगा.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है. उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में महज 8 सीटों पर पहले चरण में वोट डाले जाएंगे. ये आठों सीटें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हैं. ऐसे में पहले ही चरण से सूबे के सियासी तापमान और एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन के राजनीतिक भविष्य का अंदाजा भी हो जाएगा.
वहीं, भीम आर्मी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश में दलित आंदोलन के पोस्टर बॉय बन चुके चंद्रशेखर आजाद लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की सियासत में अचानक महत्वपूर्ण हो गए हैं. दरअसल, बुधवार को कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने चंद्रशेखर से मुलाकात की. इसके कुछ ही देर बाद लखनऊ में अखिलेश यादव ने भी मायावती से मीटिंग की.