मध्य प्रदेश में कोरोना के 161 नए मरीज पाए गए, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 10802, अब तक 459 लोगों की मौतें: 14 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

देश में कोरोना वायरस तीन लाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है. अब पीएम केयर्स फंड का ऑडिट किया जाएगा. वहीं देर रात योगी सरकार ने प्रांतीय पुलिस सेवा के 39 अधिकारियों का तबादला कर दिया.

15 Jun, 00:12 (IST)

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 161 नए मरीज सामने आए, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10802 हो गई है. वहीं इस महामारी से अब तक राज्य में 459 लोगों की मौत हुई है.

14 Jun, 23:14 (IST)

कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में ITBP 4 जवान पॉजिटिव पाए गए हैं.

14 Jun, 22:24 (IST)

तमिलनाडु पुलिस ने अभिनेत्री राम्या कृष्णन की कार से शराब की करीब 100 बोतलें बरामद की हैं. अभिनेत्री बाहुबली, पडियाप्पा और अन्य कई लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं

14 Jun, 22:23 (IST)

कोरोना के तेलंगाना में 237 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं 3 की मौत हुई है.

14 Jun, 21:28 (IST)

कोरोना के दिल्ली में 2224 नए मरीज पाए गए हैं. वही 56 की मौत हुई है. स्वास्थ विभाग के अनुसार राजधानी में कुल कोविड-19 के अब तक केस 41182 मामले पाए जा चुके हैं. वहीं इस महामारी से अब तक दिल्ली में 1327 लोगों की मौत हुई है. जबकि 15823 लोग ठीक हुए हैं. वहीं वहीं 24032 ऐक्टिव मामले हैं

14 Jun, 20:30 (IST)

गुजरात के राजकोट में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. जिसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है.

14 Jun, 19:51 (IST)

कोरोना के चंडीगढ़ में मामले 350 पहुंच गए हैं. वहीं एक्टिव मामले 50 है.

14 Jun, 19:23 (IST)

कर्नाटक जनसंवाद रैली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'फीड द नीडी' कार्यक्रम के तहत 19 करोड़ लोगों की खाने के पैकेट पहुंचाया गया. वहीं 5 करोड़ लोगों को 'मोदी राशन किट' से 30 दिनों तक का राशन दिया गया

14 Jun, 19:10 (IST)

कोरोना के हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 514 मामले पाए गए हैं. वहीं राज्य में 187 ऐक्टिव केस है. 309 लोग ठीक हुए हैं. वहीं 6 की मौत हुई है-स्वास्थ्य विभाग. हिमाचल प्रदेश

14 Jun, 18:39 (IST)

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी पर मुंबई पुलिस ने कहा कि फंसी लगाने के चलते अभिनेता की मौत हुई है. लेकिन पुलिस को
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है

Read more


देश में कोरोना वायरस तीन लाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है. केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इस महामारी को हराने के लिए लगातार काम कर रही हैं. हालांकि इस बीच अब पीएम केयर्स फंड को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इन सबके बाद अब पीएम केयर्स फंड का ऑडिट किया जाएगा. वहीं कोरोना काल के बीच उत्तर प्रदेश में एक साथ कई पीपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया. दरअसल, योगी सरकार ने शनिवार देर रात प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 39 अधिकारियों का तबादला कर दिया.

बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. हर रोज हजारों की संख्या में राजधानी में कोरोना मरीजों के आकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब इसी बीच गृहमंत्री अमित शाह आज यानि रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक करेंगे.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

इस उच्च स्तरीय बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल सहित गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारी शामिल रहेंगे.

Share Now

\