14 फरवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: जांच के लिए NIA के अलावा NSG भी जाएगी पुलवामा, अब तक 44 जवान शहीद

दिल्ली के नारायणा इलाके स्थित आर्चीज फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर 20 दमकल गाड़ियां स्थल पर पहुंची. इस दुर्घटना में लाखों का माल जलकर खाक हो गया है.

14 Feb, 23:40 (IST)

केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि इस आतंकवादी घटना का जवाब दिया जाएगा. वहीं इस जघन्य हमलें की जांच के लिए कल पुलवामा NIA और NSG जाएगी.

14 Feb, 23:21 (IST)

पुलवामा हमले की जानकारी देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे CRPF के डीजी भटनागर.

14 Feb, 21:45 (IST)

जानकारी के मुताबिक जैश आतंकी ने जिस कार से CRPF के बस को टक्‍कर मारी थी उसमें 350 किलो बारूद रखा गया था.

14 Feb, 21:38 (IST)

सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की कल सुबह 9.15 पर बैठक बुलाई गई है. पुलवामा आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'यह हमला पाकिस्तान स्थित जैश ए मोहम्मद द्वारा किया गया है. मैं मैं देश के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा.

14 Feb, 20:41 (IST)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि पुलवामा आतंकवादी हमले की मैं भर्त्सना करता हूं.  उधर एक और खुलसा हु है. आतंकियों ने हमलें के लिए स्कॉर्पियो का इस्तेमाल किया गया था. स्कॉर्पियो CRPF की बस के पीछे थी और लेथपोरा पहुंचने पर बस की गति धीमी हो गई जिसके बाद स्कॉर्पियो ने बस को टक्कर मार दी और फिर धमाका हो गया.

14 Feb, 20:18 (IST)

नेशनल इन्वेस्टिगेश टीम (एनआईए) शुक्रवार को पुलवाम में हुए आतंकी हमले की फोरेंसिक जांच करने के लिए रवाना होगी.

14 Feb, 19:56 (IST)

पुलवामा आतंकी हमले की जांच के लिए NIA की 12 सदस्यीय टीम गठित.

14 Feb, 18:48 (IST)

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर गुरुवार को आतंकियों द्वारा किए गए एक आत्मघाती हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 30 जवान शहीद हो गए हैं.

 

14 Feb, 18:30 (IST)

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, 'एक सैनिक और भारतीय के रूप में इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले पर मेरा खून खौल रहा है. पुलवामा हमले में हमारे 18 वीर जवान शहीद हुए हैं. मैं उनके नि:स्वार्थ बलिदान की नमन करता हूं और वादा करता हूं कि शहीदों के खून की हर बूंद का बदला लिया जाएगा.'

Read more


दिल्ली के नारायणा इलाके स्थित आर्चीज फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर 20 दमकल गाड़ियां स्थल पर पहुंची. इस दुर्घटना में लाखों का माल जलकर खाक हो गया है. हालांकि, इसके पहले भी दिल्‍ली के कीर्ति नगर में देर रात फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई. इस आग में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई.

आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियों को मौके पर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल खबरों के मुताबिक सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस आग लगने की कारणों की जांच में जुट गई है.

वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी लड़ाई चरम पर है. प्रयागराज जाने से रोके जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है. विमान को उड़ान न भरने देने के बाद अब पूर्व सीएम सड़क के रास्ते प्रयागराज का जायेंगे.

अखिलेश यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ के एक कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन जब वह लखनऊ एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रवाना होने लगे तो उनके निजी विमान को रोक लिया गया.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\