केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि इस आतंकवादी घटना का जवाब दिया जाएगा. वहीं इस जघन्य हमलें की जांच के लिए कल पुलवामा NIA और NSG जाएगी.
14 फरवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: जांच के लिए NIA के अलावा NSG भी जाएगी पुलवामा, अब तक 44 जवान शहीद
दिल्ली के नारायणा इलाके स्थित आर्चीज फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर 20 दमकल गाड़ियां स्थल पर पहुंची. इस दुर्घटना में लाखों का माल जलकर खाक हो गया है.
दिल्ली के नारायणा इलाके स्थित आर्चीज फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर 20 दमकल गाड़ियां स्थल पर पहुंची. इस दुर्घटना में लाखों का माल जलकर खाक हो गया है. हालांकि, इसके पहले भी दिल्ली के कीर्ति नगर में देर रात फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई. इस आग में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई.
आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियों को मौके पर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल खबरों के मुताबिक सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस आग लगने की कारणों की जांच में जुट गई है.
वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी लड़ाई चरम पर है. प्रयागराज जाने से रोके जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है. विमान को उड़ान न भरने देने के बाद अब पूर्व सीएम सड़क के रास्ते प्रयागराज का जायेंगे.
अखिलेश यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ के एक कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन जब वह लखनऊ एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रवाना होने लगे तो उनके निजी विमान को रोक लिया गया.