Corona Pandemic: मध्यप्रदेश में 1,476 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए, 60 लोगों की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1,476 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की कुल संख्या 7,78,825 तक पहुंच गयी. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 60 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,019 हो गयी है. Madhya Pradesh: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- राज्य में कोरोना की स्थिति में हो रहा सुधार, आज आए 6136 नए मामले

यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 473 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 264 एवं जबलपुर में 92 नये मामले आये.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 7,43,550 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 27,256 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि रविवार को कोविड-19 के 5,059 रोगी स्वस्थ हुए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)