नंबर प्लेट पर लिखा था गुर्जर, ठाकुर, ब्राह्मण, पुलिस ने काटा 1457 गाड़ियों का चालान
जिस भी नंबर प्लेट पर गुर्जर, ठाकुर, ब्राह्मण या फिर कोई अन्य शब्द या वाक्य लिखे थे उन सभी का चालान कटा है. पुलिस द्वारा हिदायत भी दी गई कि दोबारा ऐसा मिला तो गाड़ी सीज हो जाएगी.
नोएडा पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन-7 के तहत रविवार को जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान करीब 1457 वाहनों के ऐसे नंबर प्लेट हटाए गए जिनके पीछे जाति सूचक, दंबगई वाले वाक्य/शब्द लिखे हों या फिर वे काली या दूषित हो. इस अभियान के दौरान नगर क्षेत्र मे 62 वाहन सीज किया गया और 561 वाहनों का चालान काटा गया. ग्रामीण क्षेत्र में 37 वाहन सीज और 295 वाहनों के चालान किए गए. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने 601 वाहनों के चालान काटे. वाहन चालकों ने नंबर प्लेट पर गुर्जर, ब्राह्मण, जाट, चौधरी जैसे शब्द लिखे हुए थे.
जिस भी नंबर प्लेट पर गुर्जर, ठाकुर, ब्राह्मण या फिर कोई अन्य शब्द या वाक्य लिखे थे उन सभी का चालान कटा है. पुलिस द्वारा हिदायत भी दी गई कि दोबारा ऐसा मिला तो गाड़ी सीज हो जाएगी. नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि गलत नंबर प्लेट व बिना नंबर प्लेट के वाहनों से शहर में क्राइम बढ़ रहा है. इसलिए ऐसे वाहनों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई हो रही है.
बता दें कि नोएडा पुलिस इससे पहले ऐसे कई ऑपरेशन चला चुकी है. 'ऑपरेशन क्लीन-6' के दौरान नोएडा पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार किया था, जो खुले में शराब पी रहे थे या शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे. ऑपेरशन क्लीन-4 के तहत पुलिस ने उन तमाम बसों को जब्त कर लिया था, जिसके चालकों पर परमिट नहीं था. वहीं, ऑपरेशन क्लीन-3 के तहत पुलिस ने जिले में अवैध रूप से दौड़ रहे ऑटो पर शिकंजा कसा था. इस दौरान पुलिस ने विभिन्न स्थानों से डेढ़ हजार के करीब ऑटो पर कार्रवाई की थी.