कोरोना वायरस से फ्रांस में एक दिन में 762 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,729 पहुंची
#BREAKING France reports 762 more #coronavirus deaths, total toll 15,729: official pic.twitter.com/y1IiWkizu1— AFP news agency (@AFP) April 14, 2020
गुजरात के जमालपुर से कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. उन्होंने आज सुबह ही CM विजय रूपाणी के साथ बैठक की थी.
मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बच्चे को इलाज के लिए एंबुलेंस नहीं मिली और परिवार बच्चे को दुपहिया वाहन पर लिए घूमता रहा. एंबुलेंस की जद्दोजहद में बच्चे की जान ही चली गई.
कोरोना को लेकर राजस्थान में 108 नए मामले पाए गए
108 new #Coronavirus positive cases reported in Rajasthan, today, out of which 83 are from Jaipur. Total number of cases in the state stands at 1005: State Health Department pic.twitter.com/qPwZ7jbq2K— ANI (@ANI) April 14, 2020
बांद्रा की घटना को लेकर मुंबई पुलिस ने 800 से 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया
Maharashtra: A case has been registered at Bandra Police station under section 143, 147, 149, 186, 188 of IPC read with Section 3 of Epidemic Act against 800-1000 unidentified people in connection with the incident of gathering in Bandra today.— ANI (@ANI) April 14, 2020
बांद्रा की घटना पर गृह मंत्री अनिल देशमुख का बयान आया है. उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा की जिस किसी ने बांद्रा से ट्रेन शुरू होने को लेकर अफवाह फैलाई है. उसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
ट्रेनें शुरू होने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ आदेश जारी किए गए हैं। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/aRZo0TO93K— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2020
कोरोनावारयस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण घर नहीं जा पाने और आर्थिक तंगी से निराश होकर बिहार के रहने वाले एक प्रवासी कामगार ने हैदराबाद में आत्महत्या कर ली
कोरोना के 2 पॉजिटिव मामले उत्तराखंड में पाए गए हैं. इस तरफ प्रदेश में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 37 हो गई हैं.
2 more persons have tested positive for #Coronavirus in Uttarakhand, taking the total number of cases to 37, including 9 discharged/cured: State Health Department— ANI (@ANI) April 14, 2020
उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को सलाह दी थी कि लॉकडाउन बढ़ाया जाए
सीएम उद्धव ठाकरे 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाएं जाने पर मीडिया से कर रहे हैं बात
Today Prime Minister Narendra Modi addressed the nation and announced that the lockdown will be extended till 3rd May. I thank Prime Minister for it, as I had suggested the same: Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray #COVID19 pic.twitter.com/gBEkyOBK2P— ANI (@ANI) April 14, 2020
नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी का कोहराम भारत में जारी है. कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. कोरोना से निपटने के लिए देश में जारी लॉकडाउन आज खत्म होने वाला है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे देश की जनता को संबोधित करने वाले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम देश में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं. वैसे भी देश के कुछ राज्यों ने पहले ही लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है. जिसमें पंजाब, ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र और तमिलनाडु का समावेश है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए लॉकडाउन पर सवाल खड़ा किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पूरे देश के लिए एक जैसा लॉकडाउन करने से करोड़ों किसानों, प्रवासी कामगारों, दिहाड़ी मजदूरों और कारोबार मालिकों को दिक्कतें हो रही हैं. इसलिए मौजूदा हालात को देखते हुए स्मार्ट अपग्रेड की आवश्यकता है. जिससे लॉकडाउन के दौरान सभी को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
ज्ञात हो कि देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 9,352 हो गई है. इसके साथ ही 324 लोगों की जान कोविड-19 की चपेट में आने से हुई है. देश में 8 हजार 48 एक्टिव केस कोरोना के हैं. वही 980 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.