14 Oct, 00:03 (IST)

उत्तर प्रदेश के गोंडा में तीन दलित नाबालिग बहनों पर तेज़ाब फेंकने वालें आरोपियों के खिलाफ सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को इलाज के लिए आर्थिक मदद करने के लिए प्रशासन को कहा हैं.

13 Oct, 23:30 (IST)

आईपीएल के 29वें मैच में चेन्नई ने हैदराबाद को 20 रनों से हराया

13 Oct, 23:10 (IST)

हरियाणा सरकार की तरफ से दावा किया गया है कि 1 जनवरी से 30 सितंबर के बीच पिछले साल की तुलना में इस साल क्राइम के मामलों में लगभग 6% की गिरावट आई है, महिलाओं के खिलाफ क्राइम में 17% की गिरावट आई है.

13 Oct, 22:59 (IST)

हिमाचल प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, कल से राज्य परिवहन की नॉन-एसी अंतरराज्यीय बस सेवाएं फिर से होंगी शुरू

13 Oct, 22:10 (IST)

जम्मू कश्मीर में धारा 370 लगने के बाद से ही नज़रबंदी पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को रिहा किये जाने के बारे में घोषणा हुई हैं.

13 Oct, 21:22 (IST)

आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद के खिलाफ 167 रन बनाए

13 Oct, 21:06 (IST)

हैदराबाद में भारी बारिश में बाद कई इलाकों में पानी भर गया है.

13 Oct, 20:30 (IST)

कोरोना के हरियाणा में आज 1154 नए मामले पाए गए. वहीं 9 की गई जान गई हैं.

13 Oct, 20:20 (IST)

फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुर्तगाली फुटबॉल फेडरेशन ने इसकी जानकारी दी है.

13 Oct, 19:22 (IST)

आईपीएल मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी का फैसला लिया

Load More

देश और दुनिया में कोरोना महामारी थमनें का नाम नहीं ले रहा है. लेकिन कुछ देशों में संक्औरमितों के मामलों में कमी नजर आई है, जबकि भारत सहित कई और देश हैं जहां मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. विश्वभर में बीते दिन 2.77 लाख कोरोना के केस सामने आए हैं और 3,868 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है.कोरोना से सबसे ज्यादा मौत हर दिन भारत में हो रही है. भारत के बाद अमेरिका, अर्जेंटीना, ब्राजील, ईरान, कोलिंबया रूस में मौत हो रही है. दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 77 लाख लोग इस वैश्विक महामारी से संक्रमित हैं और 10 लाख 81 हजार (2.86%) लोगों की इसकी चपेट में आनें से मौत हो गई. वहीं 2 करोड़ 83 लाख (75%) से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में 83 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में इस बार कोरोना के कारण रामलीला नहीं होगा. धार्मिक आयोजनों को लेकर दिल्ली सरकार की मंजूरी तो मिल गई है, लेकिन दिल्ली में होने वाली बड़ी-बड़ी रामलीलाओं के आयोजक इस बार मंचन नहीं सकेंग. कोरोना को लेकर आई नई गाइडलाइंस के अनुसार 31 अक्टूबर तक धार्मिक आयोजनों को मंजूरी मिली है. डीडीएमए की नई गाइडलाइन के मुताबिक रामलीला और दुर्गापूजा के लिए पंडाल लग सकेंगे. हालांकि दिल्ली में त्योहार के दौरान 31 अक्टूबर तक मेला, किसी वेन्यू के अंदर या बाहर फूड स्टॉल, रैली, एग्जिबिशन या जुलूस की इजाजत नहीं होगी.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे अपने नौ बागी नेताओं को दल विरोधी गतिविधियों के आरोप में सोमवार को छह साल के लिये पार्टी से निष्कासित कर दिया. बीजेपी के कई नेता दूसरे दलों के टिकट पर चुनावी मैदान में कूद गए हैं. चिराग पासवान की लोक जन शक्ति पार्टी ने बीजेपी के कई नेताओं को टिकट दिया है.

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने सोमवार हाथरस के बूलगढ़ी गांव में 14 सितंबर को दलित युवती के साथ कथित दुष्कर्म, मारपीट और मौत के मामले में सुनवाई की. सुनवाई में पीड़ित परिवार व लापरवाही बरतने के आरोपी अफसरों के बयान दर्ज कर लिए गए. मामले में अगली सुनवाई 2 नवंबर को होगी. सुनवाई के दौरान पीड़ित परिवार ने कोर्ट के सामने तीन मांगे रखीं.