दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव: BJP के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी नेताओं के साथ कर रहे बैठक: 13 नवंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
महाराष्ट्र में सियासत अपने चरम पर है, कुर्सी को लेकर दंगल अभी थमा नहीं. गौरतलब है कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच सरकार बनाने के लिए जो चर्चा शुरू हुई थी, वह सफल हो पाती उससे पहले ही राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया है. अयोध्या मामले पर सुनवाई से पहले और उसके बाद अब तक 99 लोगों को गिरफ्तार किया गया. आज के सभी मुख्य समाचार पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
महाराष्ट्र में सियासत अपने चरम पर है, कुर्सी को लेकर दंगल अभी थमा नहीं. गौरतलब है कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच सरकार बनाने के लिए जो चर्चा शुरू हुई थी, वह सफल हो पाती उससे पहले ही राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यपाल की सिफारिश को बीते दिन शाम को मंजूरी दे दी है. अब इस के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंची है, जिसपर आज सुनवाई होनी है. महाराष्ट्र कांग्रेस के 44 विधायक जो पिछले कुछ दिनों से जयपुर में रुके हुए थे, वह आज वापस महाराष्ट्र रवाना होंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या पर अपना फैसला सुना दिया है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले और उसके बाद अब तक 99 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 65 मुकदमें दायर हुए हैं. यह सभी कार्रवाई अयोध्या राम मंदिर पर फैसले के खिलाफ और पक्ष में किए गए विवादित सोशल मीडिया पोस्ट पर की गई है. इसके अलावा 13 हजार से अधिक सोशल मीडिया पोस्ट पर भी कार्रवाई की गई.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं दिल्ली-NCR के लोगों की सांसों पर फिर जहरीला संकट मंडराने लगा है. प्रदूषण का स्तर आज इमरजेंसी की कैटेगरी तक पहुंचने की आशंका है. सुबह ही लोधी रोड पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 दर्ज किया गया, जबकि नोएडा में 472 और फरीदाबाद में 441, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. विशेषज्ञों की माने तो शुक्रवार तक राहत मिलने के आसार भी नहीं हैं. अब इन सबके बीच दिल्ली में फिर से ऑड-ईवन नियम तीन दिन लागू रहेगा.