लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का बिगूल बज चुका है और इसके मद्देनजर सियासी दल गठबंधन की प्रक्रिया या फिर गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग फाइनल करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में बुधवार को कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन (Congress-JDS Alliance) ने आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल कर लिया. गठबंधन के तहत कांग्रेस कर्नाटक में 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि जेडीएस के पास आठ लोकसभा सीटें होंगी.
13 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार: लोकसभा चुनाव 2019: कर्नाटक में 20 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस, JDS के खाते में गई 8 सीटें
अलकायदा प्रतिबंध समिति में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के किसी भी सदस्य द्वारा कोई आपत्ति नहीं जताई गई तो 13 मार्च को दोपहर 3 बजे तक जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर पर प्रतिबंधित लगाया जा सकता है...
अलकायदा प्रतिबंध समिति में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के किसी भी सदस्य द्वारा कोई आपत्ति नहीं जताई गई तो 13 मार्च को दोपहर 3 बजे तक जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर पर प्रतिबंधित लगाया जा सकता है. यह प्रस्ताव पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस द्वारा प्रस्ताव लाया गया. इस हमले की जिम्मेदारी जेएएम ने ली थी. पठानकोट आतंकी हमले के बाद से मसूद अजहर के खिलाफ यह प्रस्ताव चौथी बार लाया गया है. पिछले सभी मामलों में चीन इस प्रस्ताव पर 'तकनीकी रोक' लगा चुका है.
सूत्रों के अनुसार, चीन का तर्क है कि मसूद अजहर को जेएएम से ताल्लुक रखने के पर्याप्त सबूत या जानकारी नहीं है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि अशोक मुखर्जी ने इस प्रक्रिया को समझाते हुए कहा, 'अगर साईलेंस पीरियड, जिसमें सुरक्षा परिषद का कोई सदस्य आपत्ति उठाता सकता है, 13 मार्च को खत्म हो जाता है तो मसूद अजहर को 1267 प्रतिबंध सूची में शामिल कर लिया जाएगा. प्रतिबंध समिति द्वारा उसे सूची में रखे जाने के बाद काउंसिल द्वारा इसे अनुमोदित कर दिया जाएगा.
वहीं, 6 महीने के भीतर बोइंग 737 मैक्स-8 के दो विमान हादसों से पूरी दुनिया में खौफ फैल गया है. इथोपिया में बोइंग 737 मैक्स विमान हादसे के बाद अब कई देशों ने अपने यहां इन विमानों पर बैन लगा दिया है. मंगलवार देर रात भारत में भी तत्काल प्रभाव से बोइंग 737 मैक्स-8 के विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी गई है.