13 Mar, 22:23 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का बिगूल बज चुका है और इसके मद्देनजर सियासी दल गठबंधन की प्रक्रिया या फिर गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग फाइनल करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में बुधवार को कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन (Congress-JDS Alliance) ने आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल कर लिया. गठबंधन के तहत कांग्रेस कर्नाटक में 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि जेडीएस के पास आठ लोकसभा सीटें होंगी.

13 Mar, 22:08 (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) बुधवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर साख की लड़ाई हार गई. ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने उसे पांचवें और निणार्यक वनडे मैच में 35 रनों से हरा दिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद भी लगातार तीन मैच जीत 3-2 से सीरीज अपने नाम की और दस साल बाद भारत में वनडे सीरीज (ODI Series) जीतने का सम्मान हासिल किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन भारतीय टीम 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 237 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया की भारत में यह 10 साल बाद पहली वनडे सीरीज जीत है. इससे पहले उसने 2009 में भारतीट टीम को उसके घर में हराया था.

13 Mar, 20:00 (IST)

बेंगलुरू: एमसीसी (MCC) विश्व क्रिकेट समिति ने टेस्ट क्रिकेट में भी नो-बॉल पर फ्री हिट लागू करने की सिफारिश की है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक गेटिंग की अध्यक्षता वाली समिति ने पिछले सप्ताह यहां हुई बैठक में टेस्ट क्रिकेट में कुछ बदलाव करने का सुझाव अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (ICC) को दिया. समिति ने अपने सुझाव में टेस्ट क्रिकेट में नो-बॉल पर फ्री हिट लागू करने के अलावा समय बर्बाद होने से रोकने के लिए 'शॉट क्लॉक' लगाने और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए मानक गेंद का इस्तेमाल करने का भी सुझाव दिया है.

13 Mar, 19:59 (IST)

भारत (India) की तरफ से बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक (Air Strike) के बावजूद पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. दरअसल, पुंछ सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास मंगलवार रात को पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में पाकिस्तान के दो लड़ाकू विमान देखे गए हैं. सरकारी सूत्रों ने बुधवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि भारत ने एयर डिफेंस और रडार सिस्टम्स (Radar Systems) को हाई अलर्ट कर दिया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लड़ाकू विमानों की तेज आवाजें भी सुनी गईं.

13 Mar, 17:06 (IST)

पुलवामा आतंकी हमले पर राहुल गांधी ने कहा, "आर्किटेक्ट मसूद अजहर नाम का एक शख्स है, जिसे बीजेपी ने छोड़ा और पाकिस्तान भेजा. उस सौदे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी शामिल थे. इसलिए बीजेपी को यह समझाने की जरूरत है कि उन्होंने उस अपराधी को वापस क्यों भेजा."

13 Mar, 15:04 (IST)

दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज मेरे पास राहुल गांधी के लिए हरियाणा में जेजेपी,आप और कांग्रेस का गठबंधन बनाने का प्रस्ताव है, ताकि हम हरियाणा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी को हराएं. और हम राष्ट्रीय स्तर पर मोदी-शाह जोड़ी को हराने में बड़ी भूमिका निभाएंगे, दिल्ली में हम कांग्रेस के बिना जीतेंगे.

13 Mar, 12:59 (IST)

मुंबई में एफइओए (Fugitive Economic Offenders Act) के तहत विशेष अदालत ने विजय माल्या की संपत्तियों को जब्त करने के लिए 8 अप्रैल की सुनवाई को स्थगित कर दिया.

13 Mar, 12:11 (IST)

चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज में राहुल गांधी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि, "वर्तमान में भारत में एक वैचारिक लड़ाई चल रही है. यह तेजी से विभाजित बी / डब्ल्यू दो विचारधारा है. एक विचारधारा एक एकीकृत विचारधारा है जो कहती है कि देश के सभी लोगों को एक साथ रहना चाहिए और एक विचार पर हावी नहीं होना चाहिए."आगे कहा कि, "वर्तमान सरकार और पीएम द्वारा प्रतिनिधित्व की गई दूसरी विचारधारा जहां उनका मानना ​​है कि एक विचार हमारे देश पर थोपा जाना चाहिए. हमारे समाज में महिलाओं की भूमिका के बारे में उनका एक विशेष दृष्टिकोण है, विभिन्न भाषाएँ और संस्कृतियाँ एक केंद्रीकरण संस्कृति और विचार से हीन हैं."

13 Mar, 11:32 (IST)

जम्मू-कश्मीर: भोला क्षेत्र के बाथरी बाजार में 13 दुकानें आज सुबह डोडा जिले में हुए भूस्खलन में ध्वस्त हो गईं. एसएसबी कमांडेंट अजय कुमार कहते हैं कि, "भूस्खलन आज तड़के 4 बजे हुआ. हमारे जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है."

13 Mar, 10:43 (IST)

बीजेपी विधायक ओपी शर्मा को  EC डिस्ट्रिक ने 1 मार्च को शो कॉज नोटिस भेजा. क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर IAF के अभिनंदन वर्धमान के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने कहा कि, "EC ने मुझे कल रात नोटिस भेजा था. एलएस पोल की तारीखों की घोषणा होने से पहले पोस्ट बनाया गया था. समझ में नहीं आता कि चुनाव आयोग कैसे चल रहा है."

Load More

अलकायदा प्रतिबंध समिति में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के किसी भी सदस्य द्वारा कोई आपत्ति नहीं जताई गई तो 13 मार्च को दोपहर 3 बजे तक जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर पर प्रतिबंधित लगाया जा सकता है. यह प्रस्ताव पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस द्वारा प्रस्ताव लाया गया. इस हमले की जिम्मेदारी जेएएम ने ली थी. पठानकोट आतंकी हमले के बाद से मसूद अजहर के खिलाफ यह प्रस्ताव चौथी बार लाया गया है. पिछले सभी मामलों में चीन इस प्रस्ताव पर 'तकनीकी रोक' लगा चुका है.

सूत्रों के अनुसार, चीन का तर्क है कि मसूद अजहर को जेएएम से ताल्लुक रखने के पर्याप्त सबूत या जानकारी नहीं है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि अशोक मुखर्जी ने इस प्रक्रिया को समझाते हुए कहा, 'अगर साईलेंस पीरियड, जिसमें सुरक्षा परिषद का कोई सदस्य आपत्ति उठाता सकता है, 13 मार्च को खत्म हो जाता है तो मसूद अजहर को 1267 प्रतिबंध सूची में शामिल कर लिया जाएगा. प्रतिबंध समिति द्वारा उसे सूची में रखे जाने के बाद काउंसिल द्वारा इसे अनुमोदित कर दिया जाएगा.

वहीं, 6 महीने के भीतर बोइंग 737 मैक्स-8 के दो विमान हादसों से पूरी दुनिया में खौफ फैल गया है. इथोपिया में बोइंग 737 मैक्स विमान हादसे के बाद अब कई देशों ने अपने यहां इन विमानों पर बैन लगा दिया है. मंगलवार देर रात भारत में भी तत्काल प्रभाव से बोइंग 737 मैक्स-8 के विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी गई है.