COVID-19 Update: भारत में कोविड-19 के 13,742 नए मामले सामने आए
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 13,742 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,30,176 हो गई. इनमें से 1,07,26,702 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
नयी दिल्ली, 24 फरवरी : भारत में एक दिन में कोविड-19 (COVID-19) के 13,742 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,30,176 हो गई. इनमें से 1,07,26,702 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 104 और लोगों की मौत से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,56,567 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,07,26,702 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.25 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है.
देश में अभी 1,46,907 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.33 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. यह भी पढ़ें : COVID-19 नेगेटिव रिपोर्ट के बिना दिल्ली में नहीं मिलेगी एंट्री, 5 राज्यों से आने वाले लोगों पर 15 मार्च तक रहेगा लागू
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 23 फरवरी तक 21,30,36,275 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है. इनमें से 8,05,844 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई थी.