काशी विश्वनाथ मंदिर में धोती और साड़ी पहनकर ही शिवलिंग के स्पर्श के मामले पर प्रशासन ने यूटर्न ले लिया है. ट्रस्ट की तरफ से कहा गया है कि दर्शन के लिए धोती-कुर्ता-साड़ी अनिवार्य नहीं है.
काशी विश्वनाथ मंदिर के ट्रस्ट का यूटर्न- दर्शन के लिए धोती, कुर्ता-साड़ी अनिवार्य नहीं: 13 जनवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
13 जनवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
ईरान और अमेरिका के बीच जारी तनातनी के बीच रविवार को एक बार फिर अमेरिकी सैन्य बेस पर हमला किया गया है. इराक में अमेरिका के एक सैन्य ठिकाने पर रॉकेट दागे गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले में 4 लोगों के घायल होने की खबर है. इस हमले में चार इराकी सैनिकों के घायल होने की खबर आ रही है. अमेरिकी सैनिकों के हताहत होने से जुड़ी अभी कोई खबर नहीं हैजनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. पूरी दुनिया की नजर दोनों देशों पर टिकी है.
जेएनयू हुई हिंसा मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकाबपोश महिला हमलावर की पहचान कर ली है. दिल्ली पुलिस ने रविवार को उस लड़की की पहचान कर ली है, जो 5 जनवरी की शाम हाथ में डंडा लिए दिखाई दी थी. नकाब में दिखने वाली यह छात्रा दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलराम कॉलेज की है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
विश्वविद्यालय में कैंपस में हुई हिंसा और मारपीट के बाद मिले सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियों में यह लड़की हाथ में डंड लिए दिखाई दी थी. हालांकि पुलिस ने उसके नाम का ऐलान नहीं किया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि छात्रा ABVP से है जुड़ी है. 5 जनवरी की शाम को दिल्ली के जेएनयू में हिंसा हुई थी. इस हिंसा में 30 छात्र और कई शिक्षक घायल हुए थे. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि आरोपियों की पहचान वायरल वीडियो के आधार पर हुई है.