बैंक अधिकारी बनकर अकाउंट्स में सेंध लगाने वाले 13 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार
गिरफ्तार (Photo Credits: Twitter)

रांची, 16 दिसंबर: झारखंड के गिरिडीह जिले की पुलिस ने बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाले 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन्हें पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों अहिल्यापुर, नारायणपुर, जामताड़ा के गांडेय और देवघर के मारगोमुंडा में छापेमारी कर दबोचा है. गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 28 मोबाइल, 43 सिम कार्ड, 5 एटीएम कार्ड, एक ब्रेजा कार, 1 पासबुक, 2 पैन कार्ड, 2 बाइक के साथ ही 1 लाख 35 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं.

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जमजोरी का सरफुद्दीन, जामताड़ा जिले के लटाई का विकास मंडल, नारायणपुर का ही विकास मंडल, अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के देवपुर का सुनील रवानी, मुकेश वर्मा, गांडेय के चम्पापुर का इरफान अंसारी, मो. दानिश, मोहम्मद तनवीर, देवघर के मारगोमुंडा का मो. शोएब अख्तर, गांडेय के चंपापुर का सैयद अंसारी, मो. अहमद अंसारी, अबुल हसन और गांडेय के आसनबोनी का मनोज मंडल शामिल है.

सभी साइबर अपराधी गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि लाभ दिलाने, गूगल पर फर्जी कूरियर सर्विस का ऐड बनाकर, वृद्धा पेंशन योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर, फर्जी बैंक अधिकारी बन कर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे.