12 Mar, 21:18 (IST)

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने लोकसभा चुनावों में मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को अमृतसर से प्रत्याशी बनाने की रिपोर्टों को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि वह कभी इस सूची में नहीं थे. उन्होंने राज्य में चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) या किसी अन्य पार्टी के साथ किसी तरह की गठबंधन की बातचीत को भी खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को पंजाब में किसी गठबंधन की जरुरत नहीं है और ना ही वह इस के बारे में किसी पार्टी के साथ चर्चा कर रही है.’’ इससे पहले आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली में कहा कि उनकी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल (SAD) से अलग होकर बनी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में गठबंधन को लेकर बातचीत कर रही है.

12 Mar, 21:06 (IST)

तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित सांसद अनुपम हाजरा और पश्चिम बंगाल के दो वर्तमान विधायक मंगलवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये. हाजरा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के बोलपुर से जीत दर्ज की थी. हाजरा यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए. तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए हाजरा को नौ जनवरी को निष्कासित कर दिया था.

12 Mar, 20:49 (IST)

गांधीनगर: कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर 'अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए कुटिल तरीके से राष्ट्रीय सुरक्षा का दुरुपयोग' करने का आरोप लगाया और यहां आयोजित कार्य समिति की बैठक में 'आरएसएस और भाजपा के फासीवाद, घृणा, क्रोध, विभाजन की विचारधारा' को हराने का संकल्प लिया. कांग्रेस (Congress) ने कहा कि पार्टी राष्ट्रवाद की आड़ में मोदी को देश के वास्तविक मुद्दे से ध्यान भटकाने नहीं देगी.

12 Mar, 20:28 (IST)

लखनऊ: मौजूदा लोकसभा में लखनऊ सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के स्थान पर प्रतिष्ठित गौतम बुद्ध नगर संसदीय सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं महेश शर्मा को राजस्थान के अलवर भेजा जा सकता है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी(सपा)-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन के मद्देनजर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सत्ता विरोधी लहर से पार पाने के लिए मौजूदा सदस्य को टिकट नहीं देने के अपने आजमाए गए फॉर्मूले के तहत काम कर रहे हैं

12 Mar, 20:14 (IST)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक पार्टियां चुनाव आयोग द्वारा रविवार को तारीखों की घोषणा के बाद चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. यदि बात करें देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की तो राजनीति के जानकारों का कहना हैं कि यूपी में 2014 के मुकाबले इस बार के चुनाव में सपा- बसपा (SP-BSP) के बीच गठबंधन होने से ये दोनों पार्टियां बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकती हैं. हालांकि उनका कहना कि इस बार भी उत्तर प्रदेश में जीत को लेकर बीजेपी ही सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आने वाली है.

12 Mar, 20:12 (IST)

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कश्मीरी व्यापारी जहूर अहमद वटाली की राष्ट्रीय राजधानी सहित देश भर में 24 संपत्तियों की पहचान की है और इन्हें कथित तौर पर 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद (Hafiz Saeed) से प्राप्त हुए धन से खरीदा गया है.राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वटाली को अगस्त 2017 में गिरफ्तार किया था. वह वर्तमान में तिहाड़ जेल में है. प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को हरियाणा के गुरुग्राम में वटाली की 1.3 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति जब्त कर ली। यह कार्रवाई धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत की गई.

12 Mar, 20:06 (IST)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंगलवार को राज्य में लोकसभा (Lok Sabha) की सभी 42 सीटों के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए 10 मौजूदा सांसदों का नाम काट दिया. तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि सूची में पार्टी के जिन सांसदों के नाम नहीं हैं, उन्हें पार्टी के काम में लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सूची में 40.5 प्रतिशत उम्मीदवार महिलाएं हैं. सूची जारी करते हुए बनर्जी ने राफेल सौदे, कृषि संकट और रोजगार के घटते अवसरों सहित विभिन्न मुद्दों पर केंद्र पर हमला किया.

12 Mar, 17:55 (IST)

पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौजूदगी में मंगलवार को पार्टी में शामिल हो गए. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सक्रिय राजनीति में प्रवेश करने के फैसले पर सफाई देते हुए पटेल ने कहा कि वह अब गुजरात के छह करोड़ लोगों के लिए बेहतर तरीके से काम कर सकते हैं. गांधीनगर जिले में अदालज गांव के समीप कांग्रेस की एक रैली में पार्टी में शामिल होने के बाद हार्दिक ने अपने संबोधन के दौरान जनसभा में लोगों से पूछा कि क्या यह सही फैसला है.

12 Mar, 16:22 (IST)

दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के लिए तीन विशेष पर्यवेक्षकों के साथ चुनाव आयोग की बैठक - अमरजीत सिंह गिल, नूर मोहम्मद और विनोद जुथशी उपस्थित .

12 Mar, 15:23 (IST)

आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक चल रही है. इस बैठक में राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने राहुल गांधी को समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ गठबंधन के लिए उन्हें प्रमुख रूप से जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस के इस बैठक में पार्टी के नेताओं की तरफ से मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला गया है.

Load More

लोकसभा चुनाव के घोषणा के बाद से ही राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस आज गुजरात में अपनी वर्किंग कमेटी की बैठक करेगी. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत पार्टी के बड़े दिग्गज इस बैठक में हिस्सा लेंगे.

आपको बता दें कि, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी आज कांग्रेस में शामिल होंगे. बीते काफी दिनों से इसकी अटकलें थी, लेकिन अब ये तय हो गया है. हार्दिक पटेल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे. हार्दिक जामनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में हुए पाटीदार आंदोलन के बाद से ही हार्दिक राष्ट्रीय राजनीति में चर्चा का विषय बने हुए हैं.

वहीं, इटावा में बीती रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में 25,000 रुपये के इनामी दो बदमाश सिर पर गोली लगने से घायल हो गए. वहां के स्थानीय एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि, "उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, उन्होंने एक कार चुराई थी जिसे भी बरामद कर लिया गया है. जांच पड़ताल जारी है."