AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज आजमगढ़ और जौनपुर का दौरा करने के दौरान ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की.
AIMIM chief Assadudin Owaisi visits Azamgarh & Jaunpur
"I've come to meet with Mr Rajbhar. AIMIM is a part of Bhagidari Sankalp Morcha (BSM). I want to thank people for the warm welcome. I believe that the BSM will perform well in the upcoming Assembly elections," he says pic.twitter.com/xua79hJ23p— ANI UP (@ANINewsUP) January 12, 2021
मकर संक्रांति से पहले सीएम योगी ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के तैयारियों का वहां पहुंचकर जायज़ा लिया.
उत्तर प्रदेश: मकर संक्रांति से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में तैयारियों का जायज़ा लिया। pic.twitter.com/3sZGunDJJz— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2021
मुंबई की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने चरस के साथ दो को किया गिरफ्तार हैं. उनके पास से1 किलो 200 ग्राम चरस बरामद किया गया है. शुरूरुआती जांच में पता चला कि चरस बिहार से लाई गई थी.
एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 2 लोगों के पास से 1 किलो 200 ग्राम चरस बरामद की है। दोनों लोगों को गिरफ़्तार किया गया। शरुआती जांच में पता चला कि चरस बिहार से लाई गई थी। मामले में आगे की जांच चल रही हैं: दत्ता नलावडे, DCP एंटी नारकोटिक्स सेल, मुंबई pic.twitter.com/6V2FYvkaDM— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2021
कोरोना के केरल में पिछले 24 घंटे में 5,507 नए मामले पाए गए. वहीं इस महामारी से 4,270 मरीज ठीक हुए हैं. मंगलवार को राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने इसके बारे में मीडिया को जानकारी दी.
अमित शाह के साथ बैठक के बाद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार पूरी तरह मजबूत है.
I think the government (in state) is going strong. As far as the farmers are concerned, each and every issue was discussed. Hopefully, the Supreme Court will resolve it: Haryana Deputy CM Dushyant Chautala after meeting Union Home Minister Amit Shah pic.twitter.com/otLHT1OTZp— ANI (@ANI) January 12, 2021
कृषि कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के सदस्य अनिल घनवट ने कहा- कानूनों को रद्द करने के बजाए उनमें संशोधन होना चाहिए.
ये आंदोलन कहीं रूकना चाहिए और किसानों के हित में एक क़ानून बनना चाहिए। क़ानूनों को रद्द करने की बजाए उनमें संशोधन होना चाहिए। आंदोलनकारी किसान नेताओं को कमेटी के साथ कार्य करके अपनी बात रखनी चाहिए: अनिल घनवट, सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी के सदस्य #FarmLaws pic.twitter.com/UwIGvqLisw— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2021
राहुल गांधी ने किसानों के हक़ में सवाल पूछते हुए एक ट्वीट किया हैं. उन्होंने लिखा क्या कृषि-विरोधी क़ानूनों का लिखित समर्थन करने वाले व्यक्तियों से न्याय की उम्मीद की जा सकती है?
क्या कृषि-विरोधी क़ानूनों का लिखित समर्थन करने वाले व्यक्तियों से न्याय की उम्मीद की जा सकती है?
ये संघर्ष किसान-मज़दूर विरोधी क़ानूनों के ख़त्म होने तक जारी रहेगा।
जय जवान, जय किसान!— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 12, 2021
केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के जवानों ने जम्मू में लोहड़ी का जश्न मनाया
#WATCH जम्मू-कश्मीर: जम्मू में लोहड़ी का जश्न मनाते केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल(CRPF) के जवान। pic.twitter.com/qBDVTQeMLe— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2021
ये आंदोलन कहीं रूकना चाहिए और किसानों के हित में एक क़ानून बनना चाहिए। क़ानूनों को रद्द करने की बजाए उनमें संशोधन होना चाहिए। आंदोलनकारी किसान नेताओं को कमेटी के साथ कार्य करके अपनी बात रखनी चाहिए: अनिल घनवट, सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी के सदस्य #FarmLaws pic.twitter.com/UwIGvqLisw— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2021
आंध्र प्रदेश में आज कोरोना के 197 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से दो लोगों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि 234 लोग ठीक हुए हैं.
Andhra Pradesh reports 197 new #COVID19 cases, 234 recoveries and 2 deaths today.
Total cases 8,85,234
Total recoveries 8,75,690
Death toll 7133
Active cases 2411 pic.twitter.com/EmltUvQphE— ANI (@ANI) January 12, 2021
केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है, आज इस विरोध प्रदर्शन का 49नं वां दिन है. आज आंदोलन और कृषि कानूनों से जुड़े सभी मामलों की सुप्रीम कोर्ट में तकरीबन डेढ़ घंटे सुनवाई हुई. किसानों की पैरवी वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण और दुष्यंत दवे ने किया. केंद्र और किसान संगठनों के बीच अब तक हुई आठ राउंड की बैठक बेनतीजा रही है. सुप्रीम कोर्ट में मामले की आखिरी सुनवाई 17 दिसंबर को हुई थी. किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में की सुनवाई पूरी हो गई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का एक हिस्सा आज आने की उम्मीद जताई जा रही हैं. तो वहीं, देश के किसी पूर्व चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर सकता है.
कोरोना के 5 लाख से अधिक मामले दुनियाभर में दर्ज किये गए हैं, जबकि 9,183 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है. अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 31 लाख 22 हजार 959 हो गई है. वहीं, इससे मरने वालों की संख्या 3 लाख 85 हजार 96 तक जा पहुंचा है. साथ ही भारत कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला दूसरा देश है. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 2 लाख 17 हज़ार 881 हो गई है. वहीं, इस महामारी की चपेट में आकर 151,75 लोगों ने अपनी जान गवांई है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं देश पर मौसम ने सर्द रुख अपना लिया है, उत्तर भारत सहित अन्य राज्यों में शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में भारी बर्फबारी से मैदानी इलाकों में दो से तीन डिग्री तक तापमान गिर सकता है. इसके अलावा आज तमिलनाडु में भारी बारिश होने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक और केरल में भी कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. वहीं पंजाब, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में कोहरा छाया हुआ है.