जम्मू कश्मीर को लेकर कथित तौर पर भारत विरोधी दुष्प्रचार करने के लिए चार ट्विटर हैंडल्स पर सुरक्षा एजेंसियों के अनुरोध पर रोक लगा दी गयी है. अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि इसी तरह की गतिविधियों में कथित रूप से शामिल रहने के लिए जल्द चार और खातों पर रोक लगाई जा सकती है.
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बम मिलने की अफवाह, मची अफरा-तफरी: 12 अगस्त 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
भारत में में हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनाई जा रही है. इस दौरान देश के सभी मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
भारत (India) में में हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनाई जा रही है. इस दौरान देश के सभी मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है. महाराष्ट्र (Maharashtra), दिल्ली, मध्यप्रदेश, गोरखपुर, अलीगढ़ जैसे तमाम जगहों पर लोगों ने सोमवार सुबह नमाज अदा की है. वहीं, ईद-उल-अजहा के मद्देनजर जम्मू और कश्मीर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थान पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है.
ईद के मद्देनजर 300 टेलिफोन बूथ भी बनाए गए हैं, जिसके जरिये आम लोग अपने रिश्तेदारों से बात कर सकेंगे. ससे पहले राज्य में छुट्टी के दिन बैंक और एटीएम भी खुले रहे. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
उधर, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं. इस बीच, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित पुणे, कोल्हापुर और सतारा जिलों में कई जगहों पर सोमवार को भारी बारिश हो सकती है. केरल में बाढ़, भूस्खलन और बारिश संबंधी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है और 58 लोग लापता हैं. सके अलावा प्रदेश के 2.51 लाख से अधिक लोगों ने राहत शिविरों में पनाह ली है.