जम्मू कश्मीर को लेकर कथित तौर पर भारत विरोधी दुष्प्रचार करने के लिए चार ट्विटर हैंडल्स पर सुरक्षा एजेंसियों के अनुरोध पर रोक लगा दी गयी है. अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि इसी तरह की गतिविधियों में कथित रूप से शामिल रहने के लिए जल्द चार और खातों पर रोक लगाई जा सकती है.
पटियाला पुलिस ने सोमवार को नशीले पदार्थों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि मंजीत कौर उर्फ बिट्टू तथा अमरजीत कौर उर्फ कालू के पास से करीब 850 ग्राम हेरोइन और पांच लाख रुपये नकदी जब्त की गयी. पुलिस के दो दल ने सोमवार शाम पटियाला-संगरूर रोड पर अभियान चलाया.
Sanjay Bhatia, DCP (Airport): A person called up Delhi airport terminal-2 and said he had placed a bomb at the airport. He later denied when police identified him. Police is still carrying out a search as a precautionary measure. pic.twitter.com/Z251d90sC3— ANI (@ANI) August 12, 2019
Badaun: Seven people died after a truck overtuned in Allapur area, today. pic.twitter.com/eQl85mhyGW— ANI UP (@ANINewsUP) August 12, 2019
Government Officials: National Security Advisor Ajit Doval interacted with Jammu & Kashmir Police and security forces personnel who are working for 16-17 hours a day. pic.twitter.com/wYMSfc6xzS— ANI (@ANI) August 12, 2019
83 people died in the last five days in various districts of Kerala due to floods. #KeralaFloods— ANI (@ANI) August 12, 2019
Kullu: Devotees in large numbers visited Bijli Mahadev temple earlier today, on the fourth Monday of the 'saavan' month, which resulted in a traffic jam for over 6 hours on the road connecting Bijli Mahadev Road & Kullu. #HimachalPradesh pic.twitter.com/Ml2Oum8KWE— ANI (@ANI) August 12, 2019
Andhra Pradesh: An 11-year-old girl died of snakebite in Jujjuru village in Krishna district, earlier today.— ANI (@ANI) August 12, 2019
External Affairs Minister Dr. Subrahmanyam Jaishankar along with his Chinese counterpart Wang Yi inaugurate 'India-China Film Week,' in Beijing. #China pic.twitter.com/SePJxL8V2A— ANI (@ANI) August 12, 2019
भारतीय मौसम विभाग ने 16 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. इसके मद्देनजर मंगलवार को चमोली में सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.
भारत (India) में में हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनाई जा रही है. इस दौरान देश के सभी मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है. महाराष्ट्र (Maharashtra), दिल्ली, मध्यप्रदेश, गोरखपुर, अलीगढ़ जैसे तमाम जगहों पर लोगों ने सोमवार सुबह नमाज अदा की है. वहीं, ईद-उल-अजहा के मद्देनजर जम्मू और कश्मीर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थान पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है.
ईद के मद्देनजर 300 टेलिफोन बूथ भी बनाए गए हैं, जिसके जरिये आम लोग अपने रिश्तेदारों से बात कर सकेंगे. ससे पहले राज्य में छुट्टी के दिन बैंक और एटीएम भी खुले रहे. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
उधर, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं. इस बीच, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित पुणे, कोल्हापुर और सतारा जिलों में कई जगहों पर सोमवार को भारी बारिश हो सकती है. केरल में बाढ़, भूस्खलन और बारिश संबंधी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है और 58 लोग लापता हैं. सके अलावा प्रदेश के 2.51 लाख से अधिक लोगों ने राहत शिविरों में पनाह ली है.