Coronavirus Updates: तेलंगाना में कोविड के 129 नए मामले दर्ज

तेलंगाना में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 129 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसके बाद यहां मामलों की कुल संख्या 2.96 लाख से अधिक हो गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

हैदराबाद, 16 फरवरी : तेलंगाना (Telangana) में मंगलवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 129 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसके बाद यहां मामलों की कुल संख्या 2.96 लाख से अधिक हो गई है. हालांकि इसी अवधि में 161 लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 23 मामले हैदराबाद में सामने आए हैं. उसके बाद रंगारेड्डी में 9, करीमनगर, मेडचल मलकजगिरी और वारंगल अर्बन में 7-7 मामले दर्ज हुए हैं.

इसके अलावा खम्मम में 6, जगितयाल, मंचेरियल, नलगोंडा, निर्मल और पेद्दापल्ली में 5-5 मामले सामने आए हैं. राज्य में अभी केवल 1,643 सक्रिय मामले हैं. इसी अवधि में राज्य में कोरोनावायरस से एक रोगी की मौत भी हुई है. राज्य में अब तक इस घातक बीमारी के कारण 1,619 मौतें हो चुकी हैं. यह भी पढ़ें : Coronavirus Updates: फ्रांस में दर्ज कोरोना से 412 नई मौतें

देश की औसत मृत्यू दर 1.4 प्रतिशत की तुलना में राज्य में मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है. राज्य की रिकवरी दर बढ़कर 98.9 प्रतिशत हो गई, जबकि देश में औसत रिकवरी दर 97.3 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 24,851 नमूनों का परीक्षण होने के बाद अब तक किए गए परीक्षणों की कुल संख्या 83 लाख से अधिक हो गई है.

Share Now

\