Mumbai Diwali Special Trains: यात्रियों के लिए राहत! दिवाली और छठ पूजा में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से वाराणसी के लिए चलेगी 12 अतिरिक्त ट्रेनें

मुंबई में आनेवाले त्यौहारों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. दिवाली और छठ पूजा के दौरान लोकमान्य तिलक टर्मिनस और वाराणसी के बीच कुल 12 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है.

इंडियन रेलवे (Photo Credits: File Image)

Mumbai Diwali Special Trains: मुंबई (Mumbai) में आनेवाले त्यौहारों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. दिवाली और छठ पूजा के दौरान लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Lokmanya Tilak Terminus) और वाराणसी (Varanasi) के बीच कुल 12 अतिरिक्त ट्रेनें (Additional Trains) चलाने का निर्णय लिया गया है.दिवाली को लेकर मुंबई सेंट्रल समेत महाराष्ट्र के कई शहरों से स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है. बता दें की दिवाली के समय पूरे देश में ट्रेनों में भीड़ होती है.

खासकर मुंबई जैसे शहरों से हजारों की तादाद में लोग अपने गांव और शहर जाते है. छठ पूजा के दौरान मुंबई में रहनेवाले हजारों लोग अपने गांव और शहर जाते है. जिसके कारण इन ट्रेनों का लाभ इन्हें मिलेगा. ये भी पढ़े:Diwali Special Trains: यात्रियों का सफ़र होगा आसान, सेंट्रल रेलवे से चलेगी 30 स्पेशल ट्रेनें, दिवाली से पहले करवा ले रिजर्वेशन

ट्रेनों की तारीखें और समय

रेलवे (Railway) के अनुसार, ट्रेन नंबर 04225 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–वाराणसी स्पेशल हर मंगलवार को 14 अक्टूबर से 18 नवंबर 2025 तक शाम 4:55 बजे (16:55 बजे) एलटीटी से रवाना होगी और तीसरे दिन तड़के 2:05 बजे वाराणसी पहुंचेगी.वापसी दिशा में, ट्रेन नंबर 04226 वाराणसी–लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल हर सोमवार को 13 अक्टूबर से 17 नवंबर 2025 तक रात 1:35 बजे वाराणसी से चलेगी और अगले दिन दोपहर 2:25 बजे (14:25 बजे) एलटीटी पहुंचेगी.

कौन से होंगे स्टॉप

इन पूजा स्पेशल ट्रेनों (Puja Special Trains) का ठहराव ठाणे, कल्याण, नाशिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, ओरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर और जौनपुर सिटी स्टेशनों पर रहेगा.ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए 4 एसी टू-टियर कोच, 9 एसी थ्री-टियर कोच और 2 जनरेटर कारें शामिल की जाएंगी. इससे लंबी दूरी के यात्रियों को बेहतर आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा.

रिजर्वेशन और जानकारी कैसे प्राप्त करें?

ट्रेन नंबर 04225 के लिए टिकट बुकिंग 12 अक्टूबर 2025 से सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी.यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in या एनटीईएस (NTES) ऐप के माध्यम से विस्तृत समय और स्टॉप की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

 

Share Now

\