अमिताभ के बाद अभिषेक बच्चन भी पाए गए कोरोना संक्रमित पाए गए
अमिताभ के बाद अभिषेक बच्चन भी पाए गए कोरोना संक्रमित: 11 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात 10 बजे से एक बार फिर लॉकडाउन लागू हो गया है. लॉकडाउन 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. हालांकि इस दौरान धार्मिक स्थल, अस्पताल और जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी. केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के सात करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर देने की सुविधा अवधि को सितंबर तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. अगस्त तक नियोक्ताओं और कर्मचारियों के हिस्से का क्रमश: 12-12 फीसदी पीएफ अमाउंट खुद देगी.
सभी धार्मिक स्थलों में मालिकाना हक को लेकर 15 अगस्त 1947 वाली यथास्थिति बनाए रखने के कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. फिलहाल शीर्ष कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई 4 हफ्ते के लिए टाल दी है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दुनियाभर में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 2.26 लाख नए मामले सामने आए हैं और 5388 लोगों की मौत हुई है. वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनिया में 1 करोड़ 26 लाख 15 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख 62 हजार के पार पहुंच गई है.