केरल में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 3,110 मामले पाए. राहत की बात है इस महामारी से 3,922 लोग ठीक हुए हैं. सोमवार को राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने इसके बारे में मीडिया को जानकारी दी
केरल में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 3,110 नए मामले, 3,922 लोग हुए ठीक: 11 जनवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है, आज इस विरोध प्रदर्शन का 47 दिन है. आज आंदोलन और कृषि कानूनों से जुड़े सभी मामलों की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. किसानों की पैरवी वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण और दुष्यंत दवे करेंगे. केंद्र और किसान संगठनों के बीच अब तक हुई आठ राउंड की बैठक बेनतीजा रही है. सुप्रीम कोर्ट में मामले की आखिरी सुनवाई 17 दिसंबर को हुई थी. वहीं कोरोना की वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ आज बड़ी बैठक करने वाले हैं. ये बैठक काफी अहम है क्योंकि आज की बैठक में पीएम मोदी वैक्सीन का पूरा ब्लूप्रिंट देश के सामने रख सकते हैं.
शाम 4 बजे होने वाली इस बैठक में पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों को दोनों वैक्सीन यानी कोवीशील्ड और कोवैक्सीन की सप्लाई चेन और उसके राज्यों को मिलने वाले हिस्सों पर बात रख सकते हैं. इस पूरे मामले में असली पेंच वैक्सीन के दाम को लेकर फंसा है. कई राज्यों ने बैठक से पहले ही वैक्सीन को मुफ्त में देने की मांग उठा दी है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कोरोना के 5 लाख से अधिक मामले दुनियाभर में दर्ज किये गए हैं, जबकि 9,183 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है. अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 22,910,140 हो गया है. वहीं, इससे मरने वालों की संख्या 3 लाख 83 हजार 242 तक जा पहुंचा है. साथ ही भारत कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला दूसरा देश है. देश में कोरोना के 10,467,431 मामले दर्ज हुए है. वहीं, इस महामारी की चपेट में आकर 151,198 लोगों ने अपनी जान गवांई है.