Maharashtra: ठाणे के उल्हासनगर में फेंके हुए मिले 117 वोटर आईडी, जांच जारी
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले के उल्हासनगर (Ulhasnagar) के म्हारल इलाके में 100 से अधिक मतदाता पहचान पत्र (Identity card) फेंके हुए मिले हैं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. एक जिला अधिकारी ने कहा कि श्वेत-श्याम तस्वीरों वाले 117 मतदाता पहचान पत्र शनिवार को मिले जिन्हें फेंक दिया गया था. सभी पहचान पत्र उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र के हैं. Thane 17 Private Hospitals: मुंबई से सटे ठाणे में 17 प्राइवेट अस्पतालों ने कोरोना मरीजों से वसूले 1.82 करोड़ रुपये

उन्होंने कहा,"जांच के लिए मतदाता सूची की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन पहचान पत्रों को किसने फेंका होगा. ठाणे जिले में 21 जनवरी की प्रभावी तारीख के साथ मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा है और यह जांच की जा रही है कि पुराने पहचान पत्रों को फेंकने का क्या इससे कोई संबंध है.”