11 Years of PM Modi: दक्षिण कोरिया में रह रहे प्रवासी बोले- पूरी दुनिया में गूंज रहा भारत का नाम
PM Modi | @narendramodi/X

सोल, 11 जून : दक्षिण कोरिया में रह रहे प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी को बतौर प्रधानमंत्री 11 साल पूरे होने पर बधाई दी. भारतीय प्रवासियों ने भारत की बढ़ती व्यावसायिक क्षमता और दुनियाभर के देशों के साथ मजबूत होते संबंधों की भी प्रशंसा की. भाजपा-एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने पर एक प्रवासी भारतीय महिला ने कहा, "आज किसी भारतीय को अपना परिचय देने की जरूरत नहीं है, हमारा नाम अब पूरी दुनिया में गूंज रहा है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने वैश्विक मंच पर भारत की पहचान को मजबूती से स्थापित किया है. हम शांति के प्रतीक हैं, लेकिन समय आने पर हम अदम्य साहस भी दिखा सकते हैं."

उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय में दुनिया ने भारतीय सेना के पराक्रम को देखा है. चाहे वह बालाकोट हो या उरी हो या फिर हाल ही के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की बात हो, हमारी सेना ने अपने शौर्य को दिखाया है. मैं पीएम मोदी को बधाई देना चाहती हूं, जिन्होंने दुनियाभर के देशों में प्रतिनिधिमंडल को भेजा, जहां उन्होंने भारत के पक्ष को रखा और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी. यह भी पढ़ें : खरगे ने मोदी सरकार के 11 साल की आलोचना की, प्रधानमंत्री पर 33 गलतियां करने का आरोप लगाया

इसके अलावा, एक अन्य प्रवासी महिला ने कहा, "पिछले 11 वर्षों में भारत की अविश्वसनीय यात्रा, जी-20 में नेतृत्व से लेकर चंद्रयान-3 के साथ अंतरिक्ष अन्वेषण, यूपीआई जैसे डिजिटल नवाचारों तक, उल्लेखनीय रही है. हम एनआरआई ने वैश्विक मंच पर भारत के उत्थान को गर्व के साथ देखा है. यह केवल स्वास्थ्य सेवा और स्वच्छता में प्रगति के बारे में नहीं है बल्कि जलवायु कार्रवाई से लेकर तकनीकी प्रगति तक, भारत ने दुनिया को दिखाया है कि वह क्या करने में सक्षम है." एक अन्य भारतीय ने कहा, "हम सभी स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि भारत में कितनी प्रगति हुई है. हर कोई बदलावों को देख रहा है, खासकर कोरियाई लोग जो तब और अब यहां आए हैं. उनका कहना है कि परिवर्तन उल्लेखनीय है. हम अक्सर बुनियादी ढांचे, स्वच्छता और समग्र विकास में अंतर पर चर्चा करते हैं."

कोरियाई व्यवसायी ह्यून ही चोई ने भारत की बढ़ती व्यावसायिक क्षमता और बेहतर होते द्विपक्षीय संबंधों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में भारत में काफी बदलाव आए हैं. 20 साल पहले भारत की अर्थव्यवस्था, तकनीक, और बुनियादी ढांचा आज की तुलना में कम विकसित था. उस समय मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग सीमित था और विदेशी निवेश भी आज जितना नहीं था. भाजपा सरकार के पिछले 11 सालों में, खासकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कई क्षेत्रों में प्रगति की है