Nepal Bus Accident Update: नेपाल बस हादसे में 14 भारतीयों की मौत, घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी; VIDEO

मध्य नेपाल में भारत की नंबर प्लेट वाली एक बस के शुक्रवार को मार्सयांगडी नदी में गिरने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई.

Road Accident (img: File photo)

Nepal Bus Accident Update: मध्य नेपाल में भारत की नंबर प्लेट वाली एक बस के शुक्रवार को मार्सयांगडी नदी में गिरने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई. सशस्त्र पुलिस बल के प्रवक्ता कुमार न्यूपाने ने बताया कि बस दुर्घटना स्थल से 14 शव बरामद किये गये हैं. जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना तनहुन जिले के आइना पहारा में सुबह 11.30 बजे हुई. इस बस में 40 भारतीय सवार थे, जो पोखरा से काठमांडू जा रही थी. इस दौरान बस नेपाल के तनहुन जिले में संतुलन खोने के बाद नदी में जा गिरी थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माधव पौडेल के नेतृत्व में एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और बचाव अभियान संचालित कर रही है.

इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल और नेपाल की सेना मौके पर पहुंच गई है. नेपाल की सेना द्वारा राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है. लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है. पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार  हुई.

यह भी पढ़ें : Nepal Bus Accident: नेपाल में बड़ा सड़क हादसा, 40 लोगों को लेकर जा रही भारतीय बस मार्सयांगडी नदी में गिरी; कई लोगों के मारे जाने की आशंका! (Watch Video)

नेपाल में बड़ा सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत

जिला पुलिस कार्यालय तनहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने बताया कि यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पर पड़ी है. इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर नेपाल ट्रेंडिंग में है. सोशल मीडिया यूजर लगातार नेपाल की सड़क हादसे का वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं और लोगों के सुरक्षित होने की कामना कर रहे हैं. गौरतलब है कि पोखरा नेपाल का टूरिस्ट प्लेस है. नेपाल घूमने के लिए आने वाले लोग पोखरा जरूर आते हैं.

बताया जा रहा है कि सभी 40 लोग घूमने के सिलसिले में नेपाल आए थे. वहीं, गाड़ी उत्तर प्रदेश की है. माना जा रहा है कि बस में सवार लोग भी यूपी के रहने वाले होंगे. इधर, उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त के अनुसार, नेपाल में हुई घटना के संबंध में, हम यह पता लगाने के लिए संपर्क स्थापित कर रहे हैं कि क्या राज्य से कोई इसमें शामिल है या नहीं.

 

Share Now

\