दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की नजर हर उस विधानसभा क्षेत्र पर लगी हुई है, जहां लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत कम रहा था. चिह्न्ति किए गए इन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान बढ़ाने को लेकर निर्वाचन अधिकारी कार्यालय दिन-रात जुटा है.
दुबई: भारी बारिश से पानी-पानी हुआ एयरपोर्ट, एयर इंडिया की 4 उड़ाने रद्द : 11 जनवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
11 जनवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. एसी बस में सवार 20 लोगों के जिंदा जलने की आशंका है. ट्रक से आमने-सामने की टक्कर के बाद बस और ट्रक दोनों में आग लग गई. हादसा जीटी रोड हाइवे पर हुआ. इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 21 लोग घायल हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है. सीएम योगी ने घायलों को 50 हजार और मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.
कन्नौज हदासे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है. इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया, 25 यात्रियों को बचाया गया है. इनमें से 12 को उपचार के लिए तिरवा मेडिकल कॉलेज और 11 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि दो यात्री पूरी तरह सुरक्षित थे, जिन्हें घर भेज दिया गया. आईजी ने कहा कि 18 से 20 यात्री लापता हैं. हो सकता है कि उनकी मौत हो गई हो, लेकिन यह अभी निश्चित नहीं है.