चुनाव आयोग द्वारा जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं कराने पर सूबे की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार को घेरा है.
10 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: लोकसभा चुनाव 2019: तारीखों के ऐलान के बाद पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
10 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 50वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और जवानों को संबोधित करेंगे. इस समारोह का आयोजन गाजियाबाद (Ghaziabad) के इंदिरापुरम में स्थित सीआईएसएफ के 5वें बटालियन कैंप में होगा. समारोह में पीएम मोदी छह अधिकारी और एक जवान को सम्मानित करेंगे. पीएम मोदी भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के विमान से आयोजन स्थल पहुचेंगे.
पीएम सबसे सबसे पहले कैंप के परिसर में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और सीआईएसएफ के सलामी गारद का निरीक्षण करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आज के समारोह के लिए एसपीजी ( Special Protection Group) के साथ 1000 पुलिस कर्मियों और सीआईएसएफ के करीब 12 सौ जवानों को तैनात किया गया है.