10 Mar, 19:29 (IST)

चुनाव आयोग द्वारा जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं कराने पर सूबे की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार को घेरा है.
10 Mar, 19:19 (IST)

मुंबई: एक लंबे समय से कानों में यह कड़क आवाज एक खास तरह की गूंज पैदा कर रही है. यह देश की सर्वाधिक मूल्यवान, भारी-भरकम बुलंद आवाज है, अकेली और अनोखी. जब वह अपनी नई थ्रिलर 'बदला' का एक संवाद बोलते हैं, दमदार आवाज वातावरण में गूंज उठती है -'मैं वो 6 देखूं जो तुम दिखा रही हो या वो 9 जो मुझे देखना है'. इस आवाज की अपनी एक खासियत है। इसे सजाने-संवारने के लिए किसी और तकनीक की जरूरत नहीं है. अमिताभ बच्चन और उनके शिल्प ने कई पीढ़ियों पर राज किया है. इस फिल्मोद्योग में वह 50 साल पूरे कर चुके हैं.