जयपुर में 10वीं की छात्रा ने तिमंजिली इमारत से कूदकर दी जान

जयपुर में 10वीं कक्षा के एक छात्रा ने तीन मंजिले अपार्टमेंट की इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. बुधवार की सुबह 15 वर्षीय नव्या सहगल का शव इमारत के पास पड़ा मिला.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

जयपुर, 10 अगस्त : जयपुर में 10वीं कक्षा के एक छात्रा ने तीन मंजिले अपार्टमेंट की इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. बुधवार की सुबह 15 वर्षीय नव्या सहगल का शव इमारत के पास पड़ा मिला. पुलिस ने छत से सहगल का मोबाइल और सैंडल बरामद किया. मौके पर एफएसएल की टीम भी बुलाई गई.

सोडाला थाना क्षेत्र के अंचल निरीक्षक सतपाल ने बताया कि छात्रा को रात करीब 1.30 बजे उसके बड़े भाई ने मोबाइल फोन छोड़कर सो जाने को कहा था इसके बाद भाई अपने कमरे में चला गया. नव्या के पिता भी अपने कमरे में सो रहे थे. माना जा रहा है कि नव्या बाद में देर रात छत पर पहुंची और वहां से कूद गई. सुबह करीब छह बजे आसपास के लोगों ने बच्ची का शव देखा और परिजनों व पुलिस को सूचना दी. यह भी पढ़ें : दिल्ली: सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत

परिवार इमारत की दूसरी मंजिल पर एक अपार्टमेंट में रहता था. नव्या दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा थीं. उनके पिता विनय सहगल कार कंपनी फोर्ड में मैनेजर हैं. किशोरी के पिता और भाई घर में सो रहे थे, जब सुबह नव्या का शव मिला. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस नव्या के कमरे की तलाशी ले रही है. हालांकि अभी तक पुलिस को इस चरम कार्रवाई का कोई ठोस कारण नहीं मिल पाया है.

Share Now

\