बेरूत में हुए बम धमाके को लेकर लेबनान की पूरी सरकार ने इस्तीफा दिया है.
बेरूत में हुए बम धमाके को लेकर लेबनान की पूरी सरकार ने दिया इस्तीफा: 10 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में आज से इंटरनेट के नये युग का आरंभ होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 महीने पहले जिस हाईस्पीड इंटरनेट प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था, आज वो उसका उद्घाटन करने वाले हैं. चेन्नई से अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर के बीच 2X200 गीगाबाइट प्रति सेकेंड की बैंडविड्थ और फिर पोर्ट ब्लेयर से अंडमान-निकोबार के 7 अलग-अलग द्वीपों के बीच 2X100 गीगाबाइट प्रति सेकेंड की बैंडविड्थ.
वहीं सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड मामले में जांच को जारी रखते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने आज रिया चक्रवर्ती और सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पीठानी को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके अलावा ईडी आज रिया के सीए और उनके पिता से भी पूछताछ कर सकती है. इसके अलावा ईडी ने शनिवार को रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से 18 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश के क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं कई हिस्सों में उमस के चलते लोगों का जीना मुहाल बना हुआ है. ऐसे में आज के पूर्वानुमान की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक केरल पर मॉनसून का उग्र प्रदर्शन जारी रहेगा जिससे भारी वर्षा बनी रहेगी. तटीय कर्नाटक, दक्षिणी कोंकण गोवा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का भी अनुमान है.
वहीं विश्वभर में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 2 करोड़ पार पहुंच गया है. अमेरिका, ब्राजील और भारत में दुनिया के 52 फीसदी मरीज हैं, बाकी 150 देशों में सिर्फ 48 फीसदी मरीज मिले हैं. बीते दिन दुनियाभर में 2.12 लाख नए मामले आए, जबकि 4555 लोगों की मौत हुई. अबतक 2 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 7 लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 28 लाख के पार पहुंच गया है. दुनियाभर में अभी भी 63 लाख 88 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.