VIDEO: इंडिया पहुंचे अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीय, अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा US वायुसेना का विमान

अमेरिका से एक मिलिट्री विमान में 104 अवैध भारतीय प्रवासी भारत पहुंचे, जिन्हें मेक्सिको-अमेरिकी सीमा से पकड़ा गया था. यह डिपोर्टेशन प्रक्रिया अमेरिकी सरकार के डिपोर्टेशन प्रोग्राम का हिस्सा है, जो ट्रंप प्रशासन के तहत शुरू हुआ था. भारत सरकार इन नागरिकों को बिना किसी कानूनी उल्लंघन के वापस ले रही है, और दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर सहयोग जारी है.

अमेरिका से एक अमेरिकी मिलिट्री विमान ने 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को भारत वापस भेजा है. यह C-147 विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा, जहां भारतीय प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद थी. इस विमान में 13 बच्चे, 79 पुरुष, और 25 महिलाएं शामिल थीं, जिनमें से 33 प्रवासी गुजरात से हैं, जिन्हें अमृतसर एयरपोर्ट से सीधे गुजरात भेजा जाएगा.

अमेरिका से भारत तक का सफर

ये अवैध भारतीय प्रवासी मेक्सिको-अमेरिकी सीमा से पकड़े गए थे, जबकि उनका दावा है कि वे वैध रूप से भारत से अमेरिका पहुंचे थे, लेकिन बाद में डंकी रूट (अवैध रास्ते) के जरिए अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश की थी. हालांकि, भारत पहुंचने पर इन लोगों की गिरफ्तारी का कोई आधार नहीं है, क्योंकि इन्होंने भारतीय कानूनों का उल्लंघन नहीं किया है.

इस मामले में खास बात यह है कि अमेरिका में अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए अमेरिकी प्रशासन ने सैन्य विमानों का इस्तेमाल किया है. इससे पहले, ग्वाटेमाला, पेरू, और होंडूरास जैसे देशों के अवैध प्रवासियों को भी अमेरिका ने इसी तरह से वापस भेजा था.

अमेरिका का डिपोर्टेशन प्रोग्राम और भारत का सहयोग

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार के दौरान अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़े डिपोर्टेशन प्रोग्राम की शुरुआत की थी, जिसके तहत अवैध प्रवासियों को उनके देशों में वापस भेजने का कार्य शुरू किया गया था. इस संदर्भ में, भारत और अमेरिका ने मिलकर करीब 18,000 अवैध भारतीयों की पहचान की है, जिन्हें अमेरिका से वापस भारत भेजने की योजना बनाई गई है.

भारत सरकार ने हमेशा इस मुद्दे पर अमेरिका के साथ सहयोग करने की इच्छा जताई है. भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में कहा था कि भारत अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे भारतीय नागरिकों की संख्या की जांच कर रहा है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि कितने लोग वापस भेजे जा सकते हैं.

भारत के लिए यह क्या मायने रखता है?

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों की संख्या को लेकर हाल ही में प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें बताया गया कि अमेरिका में लगभग 7.25 लाख अवैध भारतीय अप्रवासी रहते हैं, जो दुनिया भर के अवैध प्रवासियों में तीसरे स्थान पर हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि भारत को अपने नागरिकों के मामलों को गंभीरता से लेना होगा और इस तरह के प्रत्यावर्तन को लेकर उचित कदम उठाने होंगे.

अमेरिका से अवैध प्रवासियों का भारत लौटना एक ऐसा मुद्दा है जिसे केवल दोनों देशों के बीच सहयोग से ही हल किया जा सकता है. हालांकि, भारतीय नागरिकों की स्थिति पर कोई कानून का उल्लंघन नहीं हुआ है, लेकिन भारत सरकार को इस मामले में आगे भी सही दिशा में काम करने की आवश्यकता है. इन अवैध प्रवासियों की वापसी से यह भी सुनिश्चित होता है कि भविष्य में इस तरह के मामलों को सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच और अधिक मजबूत तालमेल बने.

Share Now

Tags

Amritsar Airport Amritsar airport deportation news C-147 plane deportation India C-147 विमान से भारतीय नागरिक भारत लौटे Deportation of illegal immigrants USA India Illegal Indian immigrants deported from US Illegal Indian immigrants statistics Illegal Indian migrants US Illegal migration issues India US India-US deportation cooperation Indian immigrants sent back from US Indians deported from America Mexico-US border Indian migrants Trump administration deportation Trump deportation program US Air Force plane US India deportation agreement US military aircraft deportation US Military Plane US military plane deportation India US वायु सेना विमान अमृतसर एयरपोर्ट अमृतसर एयरपोर्ट अवैध प्रवासी भारत पहुंचे अमेरिका में अवैध भारतीय अप्रवासियों की संख्या अमेरिका से अवैध प्रवासी भारत भेजे गए अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीय अमेरिका से भारतीय नागरिकों की वापसी अमेरिकी मिलिट्री विमान अवैध प्रवासियों के खिलाफ अमेरिकी नीति अवैध भारतीय अप्रवासी अमेरिका से वापस ट्रंप प्रशासन अवैध प्रवासियों की वापसी ट्रंप सरकार के डिपोर्टेशन प्रोग्राम भारत अमेरिका अवैध प्रवासियों की डिपोर्टेशन भारत और अमेरिका के बीच डिपोर्टेशन समझौता भारत सरकार अवैध प्रवासियों को लेकर कार्रवाई भारतीय नागरिकों की अवैध वापसी की प्रक्रिया भारतीय प्रवासी अमेरिकी मिलिट्री विमान से लौटे मेक्सिको-अमेरिकी सीमा भारतीय प्रवासी

\